Monthly Horoscope 2023: कर्क राशि के नौकरीपेशा लोगों को अब तक के अनुभवों को मई माह के पहले सप्ताह में तकनीकी रूप से अपने को और मजबूत करना होगा, तभी काम करने में अच्छा लगेगा. कारोबारियों को हर एक काम सिस्टम के तहत ही करना चाहिए, ताकि किसी भी तरह से नुकसान न हो. युवा दूसरे लोगों के झूठे कमिटमेंट से दूर रहें. ऐसे बहुत से लोग मिलेंगे, जो आपसे वादा करके मुकर जाएंगे. पारिवारिक मामलों पर सबके साथ बैठकर विचार-विमर्श करना होगा, तभी समाधान निकल सकेगा. एसिडिटी की स्थिति में मिर्च मसाला और तैलीय चीजों का सेवन कम से कम करें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यस्थल में स्वार्थी प्रवृत्ति के वरिष्ठ सहकर्मियों से सचेत रहना होगा. कारोबारियों को अपनी साख बनाए रखने के साथ ही लाभ को कायम रखने का प्रयास करते रहना चाहिए. युवाओं को भावनाओं में बहकर निर्णय लेने से बचना होगा. कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लें. परिवार और संतान के जीवन में आपकी अहम भूमिका रहेगी. काम की अधिकता और पर्याप्त आराम न कर पाने के कारण अनिद्रा का शिकार हो सकते हैं, इसलिए काम और आराम के बीच संतुलन बनाकर रहें. 


ऑफिस में यदि आपकी किसी नए पद पर नियुक्ति होने जा रही है तो हो सकता है कि सहकर्मी प्रतियोगी के रूप में सामने आएं. कारोबारियों को नियम कानून का हर हाल में पालन करना होगा. परिश्रम से ही युवा सफलता पा सकेंगे. परिवार में किसी भी तरह की बहस बाजी से बचें, क्योंकि बहस करने पर माहौल खराब ही होता है. 


मई के अंतिम सप्ताह में ऑफिस में अपने विचार सहकर्मियों पर थोपने से बचें, नहीं तो उनसे मतभेद हो सकता है. आर्थिक लाभ बढ़ाने के लिए व्यवसाय में कुछ परिवर्तन करना चाहिए. विवाह योग्य युवाओं का विवाह होने का आसार दिख रहा है, रिश्ते आने की संभावना है. दूसरों के प्रति विनम्र स्वभाव रिश्तों को मजबूत करने वाला होगा. ऐसा करने पर लोग आपकी प्रशंसा भी करेंगे. इम्यूनिटी बढ़ाने वाले व्यायाम व योग करना अच्छा रहेगा. इससे सेहत ठीक रहेगी. 


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें