Mulank Calculator: यदि आपको बात बात पर क्रोध आता है. अर्थात कोई भी काम आपकी पसंद का नहीं हुआ तो आप नाराज होकर शांत नहीं रहते, बल्कि आप क्रोध में आपे से बाहर हो जाते हैं तो आपको अपने मूलांक के बारे में भी जानना चाहिए. किसी भी व्यक्ति का मूलांक उसके जन्म की तारीख होती है, किंतु यदि यह 2 अंकों में है तो दोनों अंकों के जोड़ का फल ही मूलांक होगा. यदि कोई व्यक्ति किसी भी माह की 23 तारीख को जन्मा है तो उसका मूलांक 5 होगा. मूलांक हमेशा इकाई के अंक में होता है यानी एक से नौ तक. इनमें से तीन मूलांक ऐसे होते हैं, जिनका स्वभाव ही क्रोध वाला होता है. ये मूलांक हैं 1, 8 और 9. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूलांक 1 वाले लोग स्वभाव से एकांतवासी होते हैं. इन्हें सन्नाटा पसंद होता है और उसकी तलाश करते रहे हैं. इनमें एकाग्रता की काफी कमी होती है. यदि कोई उनका एकांत भंग करने की कोशिश करता है तो उन्हें क्रोध आ जाता है और ऐसे में वह आक्रामक भी हो सकते हैं. छोटी-छोटी बातों पर भी यह तनाव में आ जाते हैं और परेशानी में आकर किसी से भी भिड़ जाते हैं. 


जिन लोगों का जन्म मूलांक 8 होता है, उन्हें आध्यात्मिक और रहस्यमयी रहना पसंद होता है. यह बहुत उत्साही होते हैं, लेकिन कभी-कभी उन्हें अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने में समस्या आती है. वह अपने मार्ग पर अडिग रहते हैं  और यदि किसी ने इनके सिद्धांतों पर टिप्पणी की तो फिर उन्हें अत्यधिक क्रोध देखने को मिलता है. 


मूलांक 9 में जन्म लेने वाले लोग बहुत ही दयालु और सहानुभूति वाले स्वभाव के होते हैं. इन्हें बुरी बातें बिल्कुल भी पसंद नहीं होती हैं और न ही यह खुद किसी की बुराई करते हैं. किसी के साथ अन्याय से घृणा होती है और वे उसे दूर करने के लिए सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे में उत्तेजित होकर क्रोध करते हैं, जिसके कारण उन्हें अक्सर समस्या का सामना करना पड़ता है.