Birth Date 22 Numerology: आपका जन्म 22 तारीख को हुआ तो कैसा रहेगा भाग्य? भोगेंगे जीवन के सुख या काटेंगे दुख, जान लें भविष्यफल
Advertisement
trendingNow12592311

Birth Date 22 Numerology: आपका जन्म 22 तारीख को हुआ तो कैसा रहेगा भाग्य? भोगेंगे जीवन के सुख या काटेंगे दुख, जान लें भविष्यफल

Birth Date 22 Numerology: यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 22 तारीख को हुआ हो तो आपका भाग्य कैसा रहेगा? यह सवाल अक्सर कई लोगों के मन में आता होगा. संख्या शास्त्र में इस जन्मतिथि के भविष्य के बारे में बताया गया है. 

Birth Date 22 Numerology: आपका जन्म 22 तारीख को हुआ तो कैसा रहेगा भाग्य? भोगेंगे जीवन के सुख या काटेंगे दुख, जान लें भविष्यफल

Mulank 4 Numerology in Hindi: ज्योतिष शास्त्र की एक धारा है, जिसे संख्या शास्त्र कहते हैं. इसमें व्यक्ति के जन्म की तिथि के आधार पर उसका भविष्यफल बताया जाता है. संख्या शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 22 तारीख को हुआ तो उनका मूलांक 4 होता है. कहते हैं कि इस मूलांक का स्वामी राहु होता है. इस मूलांक वाले लोग कभी खुशी-कभी गम वाला जीवन जीते हैं. उनके जीवन में कभी सुख आता है तो कभी दुख की धारा घेर लेती है. आइए आज 22 तारीख को जन्मे लोगों के स्वभाव के बहुत सारे रहस्यों से आपको अवगत कराते हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

22 तारीख को जन्मे लोगों का भविष्यफल

कैसे जीवनसाथी साबित होते हैं?

संख्या शास्त्र के अनुसार, किसी भी महीने की 22 तारीख को जन्म लेने वाले लोग आपसी रिश्तों को लेकर बेहद संवेदनशील रहते हैं. वे जिस साथी को पसंद करते हैं, उससे लव मैरिज करना चाहते हैं. ऐसे जातक अपने पार्टनर के प्रति वफादार रहते हैं. वे अपने जीवनसाथी से बहुत प्यार करते हैं और वैसे ही प्यार की उम्मीद उससे भी करते हैं. हालांकि प्यार के मामले में वे अपने दिल और दिमाग दोनों का उपयोग भी करते हैं. 

किस तरह का होता है स्वभाव? 

ज्योतिष शास्त्रियों का कहना है कि 22 तारीख को जन्मे लोग साहसी होते हैं. वे जोखिम उठाने में हमेशा दूसरों से आगे रहते हैं. उन्हें आलसियों की तरह घर पर बैठना पसंद नहीं होता. वे जीवन में आगे बढ़ने के लिए नए प्रयोग करते हैं और खतरे उठाते हैं. ऐसे लोग समस्या पर नहीं बल्कि समाधान पर फोकस रखते हैं. मुसीबत आने पर वे और ज्यादा दृढ निश्चयी हो जाते हैं और कामयाबी पाने के लिए पूरी जान लगा देते हैं. 

करियर में कहां तक पहुंचते हैं

वे जातक, जिनका जन्म 22 तारीख को हुआ होता है, उन्हें जीवन में कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती बल्कि इसके लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ता है. इस जन्मतिथि वाले लोग चाहे पत्रकारिता में हों या शिक्षा, परिवहन, कंप्यूटर, ज्योतिष या मार्केटिंग में. वे सब मेहनत करते हुए करियर में धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं. अपने अटूट जज्बे के बल अंत में वे वह सब प्राप्त करते हैं, जो वे पाना चाहते थे. ऐसे लोगों को समाज में खूब सम्मान मिलता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news