S letter Personality: ज्योतिष शास्त्र की तरह नाम शास्त्र भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर के आधार पर उसकी पसंद-नपसंद, स्वभाव, व्यक्तित्व, आर्थिक स्थिति आदि के बारे में बताता है. व्यक्ति की लव लाइफ, वैवाहिक जीवन आदि के बारे में भी नाम के पहले अक्षर से ही जाना जा सकता है. नाम का पहला अक्षर व्यक्ति की राशि के बारे  में बताता है.और हर राशि का स्वामी ग्रह अलग-अलग होता है. आज हम ऐसे ही S नाम की लड़कियों के बारे में जानेंगे. इस अक्षर से शुरू होने वाले लोगों की राशि कुंभ होती है. और शनि स्वामी ग्रह होता हैं. जानें इन लड़कियों का स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा होता है S नाम की लड़कियों का स्वभाव


- नाम शास्त्र के अनुसार S नाम की लड़कियां दिखने में बहुत आकर्षक होती हैं. सिर्फ इनकी बाहरी खूबसूरती ही लोगों को आकर्षित नहीं करती, बल्कि इनका व्यक्तित्व भी लोगों को काफी प्रभावित करता है. इन लड़कियों को मिलना-जुलना बेहद पसंद होता है. हर चीज को खूब एंजॉय करती हैं. हर महफिल की जान बन जाती हैं. जहां भी जाती हैं, अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब होती हैं.


- S नाम की लड़कियां काफी बुद्धिमान मानी जाती है. कहते हैं कि इस कारण ये किसी भी चीज को जल्दी समझ लेती हैं. S नाम की लड़कियां अच्छी नेतृत्वकर्ता होती है. इसलिए वे हर क्षेत्र में सफलता हासिल करती हैं और जीवन में खूब आगे तक जाती हैं.


- नाम शास्त्र का कहना है कि इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां बातों को तोलमोल कर नहीं बोलती. इन लड़कियों के मन में जो बात होती है वे ही इनकी जुबां पर होती है. इनकी यही खूबी दूसरों को बहुत पसंद आती है.


- कहते हैं कि S नाम की लड़कियां रिश्तों को लेकर लॉयल होती हैं. ये लड़कियां जिन भी लोगों के साथ एक बार रिश्ते में बंध जाती हैं, आखिरी सांस तक उनके साथ रिश्ता निभाती हैं. इतना ही नहीं, ये लड़कियां अपने साथी ही बहुत इज्जत करती हैं. उनके प्रति पूरी तरह से समर्पित होती है.  


- इन लड़कियों को भीड़ में चलना बिल्कुल पसंद नहीं होता. इतना ही नहीं, किसी भी काम का करने के लिए ये उसे अलग तरह से करने की कोशिश करती हैं. अपनी मेहनत और लगन से सफलता हासिल करती है.


-  नाम शास्त्र के अनुसार ये लड़कियां स्वभाव से गुस्सैल होती हैं. इन्हें अपने गुस्से पर काबू रखने की सलाह दी जाती है. गुस्से से ये आपा खो बैठती हैं और  बनते काम भी बिगाड़ जाते हैं.ऐसे में दूसरों को सलाह दी जाती है कि गुस्से में इनसे ज्यादा बात न करें तो ही बेहतर है.  
 
- S नाम की लड़कियां हसंमुख होने के साथ-साथ थोड़ी कंजूस भी होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये लड़कियां दिल की साफ होती हैं लेकिन इनका तेज स्वभाव इनको कई मामलों में बुरा बना देता है.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)