Vastu Dosh: घड़ी और दर्पण दोनों वस्तु सही जगह पर नहीं रख पाते हैं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा बहुत तेजी से बढ़ता है. इस कारण घर की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ती जाती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर सही वस्तु सही जगह पर रखें तो धन का प्रवाह बढ़ता है
Trending Photos
Vastu Dosh: वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर को सजाने के लिए भी नियम बनाए गए हैं. इसी क्रम में घर को घड़ी और दर्पण के लिए भी नियम बनाए गए हैं. ऐसे में किस वस्तु को कहां रखें इसके लिए आज हम आपको टोटका बता रहे हैं. क्योंकि हर घर में ये दो चीजें आसानी से मिल जाती है लेकिन इन्हें रखने का नियम नहीं पता होता है.
ऐसे करें सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह
अगर ये दोनों वस्तु सही जगह पर नहीं रख पाते हैं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा बहुत तेजी से बढ़ता है. इस कारण घर की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ती जाती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर सही वस्तु सही जगह पर रखें तो धन का प्रवाह बढ़ता है लेकिन वही अगर वस्तुओं को सही जगह पर रखें तो माता लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं.
इस दिशा में रखें दर्पण का मुंह
अगर आप घर में दर्पण लगाते हैं तो उसका मुंह हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखें. ऐसा करना वास्तु के मुताबिक शुभ माना जाता है. ऐसा इसलिए कि उत्तर दिशा में कुबेर का वास माना जाता है. अगर उत्तर दिशा में दर्पण का मुंह रखते हैं तो घर में शांति आती है. परिवार में आपसी सामंजस्य बनी रहती है और धन का आगमन होता है. अगर इसके अलावा किसी और दिशा में दर्पण का मुंह है तो अशुभ होता है.
घड़ी की दिशा
जैसे दर्पण की दिशा निर्धारित होती है उसी तरह घड़ी की दिशा भी फिक्स होनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घड़ी का मुंह हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में रखें. माना जाता है कि सभी देवताओं का वास पूरब दिशा की ओर होता है. ऐसे में पूरब दिशा की ओर मुंह करके घड़ी को रखनी चाहिए. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा की बरसात होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)