What to buy in Navratri: शारदीय नवरात्रि का त्योहार 15 अक्टूबर 2023 यानी रविवार से शुरू होने जा रहा है. इसकी समाप्ति 24 अक्टूबर को दशहरे के साथ होगी. सनातन धर्म में नवरात्रि को बहुत शुभ माना जाता है. नवरात्रि के इन  दिनों मां दुर्गा के अलग-अलग 9 रूपों की पूजा की जाती है. कहते हैं कि मां दुर्गा इन 9 दिनों में धरती का भ्रमण करने आती हैं और भक्तों को कष्ट दूर करती हैं. मान्यता है कि इन 9 दिनों के दौरान अगर आप 4 चीजें खरीदकर घर ले आएं तो उसका बहुत शुभ फल मिलता है. ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और परिवार पर अपनी कृपा बरसाती हैं. आइए जानते हैं कि वे 5 शुभ चीजें कौन सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवरात्रि में कौन सी शुभ चीजें खरीदकर लाएं (What to buy in Navratri)


मां दुर्गा की पताका


नवरात्रि के पहले दिन लाल रंग की त्रिकोणीय प​ताका (Navratri 2023 ke Upay) खरीदकर घर पर लाएं. ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है. इस तरह की पताका लाने का अर्थ मां दुर्गा की जय-जयकार और विजय की निशानी होता है. नवरात्रि के दौरान उस पताका को पूजा घर में रखकर विधिपूर्वक पूजा करें. इसके बाद दशहरे पर उसे घर की छत पर लगा दें. यह पताका अगली नवरात्रि तक लगी रहनी चाहिए. 


सुहाग का सामान


मां दुर्गा को साज शृंगार (Navratri 2023 ke Upay) करना बहुत पसंद है. इसीलिए विवाहित महिलाएं नवरात्रि में मां दुर्गा को लाल चुनरी के साथ सुहाग का सामान अर्पित करें. कहते हैं कि इस उपाय से वैवाहिक जिंदगी अच्छी रहती है और पति की उम्र बढ़ती है. वहीं अगर कुंवारी कन्या मां दुर्गा को इन चीजों को चढ़ाए तो उन्हें अच्चा घर-वर मिलता है. 


चांदी का सामान


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नवरात्र (Navratri 2023 ke Upay) के शुभ दिनों में अगर चांदी की कोई चीज खरीदकर घर लाई जाए तो उससे परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. उस चीज को लाने के बाद सबसे पहले मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करना चाहिए. इसके बाद उसे अपने निजी यूज में लेना चाहिए. ऐसा करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद बरसता है. 


मौली से मिलता पुण्यफल


अगर आपके बनते हुए काम अटक रहे हैं या कोई मनोकामना पूरी नहीं हो पा रही है तो आप नवरात्र में मौली (Navratri 2023 ke Upay) खरीदकर ले आएं. घर लाने के बाद मौली के धागे में नौ गांठें लगाकर मां दुर्गा को अर्पित कर दें. मान्यता है कि यह उपाय किस्मत के दरवाजे खोलने वाला होता है और इससे किसी भी व्यक्ति का भाग्य चमक उठता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)