Navaratri: नवरात्रि में अष्टमी के दिन करें ये उपाय, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा; पूरी होगी हर मनोकामना
Navratri 2023 Date October: नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है. इस दौरान ज्योतिष शास्त्र के कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से घर में खुशहाली बने रहती है.
Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो जाएगी और इसका समापन 24 अक्टूबर को होगा. वहीं, अष्टमी और नवमी क्रमश: 22 और 23 अक्टूबर को मनायी जाएगी. 9 दिन तक चलने वाले इस पर्व में भक्त पूरी श्रद्धा से मां की भक्ति में लीन रहते हैं. इस दौरान लोग उपवास और पूजा-अर्चना कर मां को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. ऐसी मान्यता है कि जिस इंसान पर मां की कृपा हो जाए, उसको जीवन में किसी भी तरह के कष्ट का सामना नहीं करना पड़ता है और उसके घर में हमेशा सुख-समृद्धि बरकरार रहती है. नवरात्रों के लिए कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं. इस दौरान किए जाने वाले ये उपाय बेहद कारगर होते हैं, जिसका प्रभाव भी तुरंत दिखने लगता है.
मंत्र
आपके घर में पारिवारिक क्लेश हैं, जिसके चलते आप बहुत परेशान हैं तो नवरात्र की अष्टमी या नवमी को विधि विधान से हवन करें, उसमें इस मंत्र को उच्चारित करते हुए 108 बार आहुति दें तो निश्चित रूप से घर में शांति आएगी.
सब नर करहिं परस्पर प्रीति।
चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति।।
घर में प्रतिदिन कम से कम 27 बार इस मंत्र का जप करें और हो सके तो परिजन भी जप करें. ऐसा करने से परिवार का माहौल तेजी से बदलने लगेगा.
आर्थिक संकट
धन लाभ के लिए नवरात्र की अष्टमी या नवमी तिथि को साफ स्थान पर उत्तर की दिशा में मुंह करके आसन पर बैठे. अपने सामने लाल चावलों की एक ढेरी बनाकर उस पर श्रीयंत्र रखें. श्रीयंत्र के सामने तेल के नौ दीपक जलाकर उपासना करें. पूजा के बाद श्रीयंत्र को पूजा स्थल पर स्थापित कर दें. विश्वास मानिए कि आपकी आर्थिक तंगी धीरे-धीरे दूर होने लगेगी और आपको जल्द ही धन लाभ होगा. इस उपाय को करने से व्यक्ति की दरिद्रता का भी नाश हो जाता है.
मनोकामना
मनोकामना पूर्ति के लिए अष्टमी तिथि को शिव मंदिर में जाकर परिसर की सफाई करें और शिवलिंग पर सबसे पहले जलाभिषेक, फिर दूध, दही, घी, शहद एवं इत्र आदि चढ़ाकर उनका अभिषेक कर महादेव का श्रृंगार पूरे मन से करें, फिर भोलेबाबा का ध्यान करें. इसी दिन या रात में मंदिर या फिर घर में छोटा सा हवन करें, जिसमें ऊं नम: शिवाय का जप करते हुए घी की 108 आहुति दें. इसके बाद 40 दिन तक नित्य ऊँ नम: शिवाय की रुद्राक्ष या स्फटिक की माला से पांच माला का जप घर पर ही करें. ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूरी होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पुरुषों की तरह बिना कपड़ों के रहती हैं महिला नागा साधु? |
Rahu Ketu: राहु-केतु मचाएंगे इस राशि वालों के जीवन में कोहराम, नवंबर-दिसंबर में आएगी बड़ी परेशानी |