दुर्भाग्य और धन हानि कराती हैं ये चीजें, बेडरूम से तुरंत हटा दें!
Vastu Shastra for Bedroom in Hindi: वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में कुछ नकारात्मक चीजें रखना बहुत नुकसान पहुंचाता है. ये चीजें जीवन में नकारात्मकता लाती हैं, साथ ही धन हानि करवाती हैं.
Vastu Tips for Bedroom in Hindi: घर की हर दिशा की अपनी ऊर्जा होती है, उसका महत्व होता है. इसलिए वास्तु शास्त्र में घर के हर हिस्से के लिए नियम बताए हैं. वास्तु शास्त्र में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने और नकारात्मक ऊर्जा को कम करने के कई तरीके बताए हैं, जिनका पालन करने से जीवन में सौभाग्य, सुख और समृद्धि बढ़ती है. व्यक्ति को कामों में सफलता मिलती है. लेकिन कई बार घर की सजावट के दौरान या जाने-अनजाने में ऐसी चीजें रख ली जाती हैं, जो घर में नकारात्मकता लाती हैं. खासतौर पर बेडरूम में ऐसी चीजें कभी ना रखें जो दुर्भाग्य, असफलता और धन हानि लाती हैं.
बेडरूम में ना रखें ये चीजें
बेडरूम की खूबसूरती बढ़ाने के नाम पर ऐसी चीजें कभी ना रख लें, जो नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाएं. ऐसा करने से आपके रिश्ते खराब होंगे, आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा, सौभाग्य भी दुर्भाग्य में बदल जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में कुछ चीजें कभी ना रखें.
- अपने शयनकक्ष या बेडरूम में बेड के सामने कभी भी आइना या ड्रेसिंग टेबल ना रखें. सुबह जागते ही आइना देखना अशुभ होता है. इससे रिश्ते बिगड़ते हैं, कामों में असफलता मिलती है, जीवन में दुर्भाग्य आता है.
- बेडरूम में मृत व्यक्ति की तस्वीर कभी नहीं लगानी चाहिए. पूर्वजों की तस्वीर बेडरूम में लगाना नींद में बाधा डालता है.
- बेडरूम में कभी भी जूते चप्पल बिल्कुल ना रखें. यहां तक कि अपनी स्लीपर भी सिरहाने के पास ना रखें. ऐसा करने से नकारात्मकता बढ़ती है.
- बेडरूम में कभी भी धारदार वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए. ना ही कांटेदार इनडोर प्लांट रखें.
- बेडरूम में कभी भी झाड़ू ना रखें. ऐसा करना सेहत और रिश्तों पर नकारात्मक असर डालता है. ना ही पर्स या गैजेट रखकर सोएं.
- बेहतर होगा कि सिरहाने के पास दवाइयों, खाने-पीने की चाजों या फालतू सामान रखने से बचें. इससे अनिद्रा की समस्या होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)