November Ank Rashifal 2022: अंक राशिफल में जन्‍म तारीख के आधार पर भविष्‍य बताया जाता है. इसके लिए ज्‍योतिष की राशियों की तरह अंक शास्‍त्र में मूलांक होते हैं. मूलांक जन्‍म तारीख का जोड़ होता है. जैसे- किसी भी महीने की 1, 10, 28 तारीख को जन्‍मे व्‍यक्ति का मूलांक 1 होगा. 28 तारीख का जोड़ 2+8=10, 1+0=1 होगा, इस तरह इनका मूलांक 1 निकलेगा. आइए जानते हैं नवंबर 2022 का मासिक अंक राशिफल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूलांक 1: आर्थिक मसले सुलझेंगे 


मूलांक 1 के जातकों को नवंबर में धन लाभ होगा. आर्थिक मामले सुलझेंगे. विवाहित दंपतियों का वैवाहिक जीवन सुखमय होगा और प्रेमी युगलों का प्रेम संबंध परवान चढ़ेगा. करियर में भी तरक्‍की होगी. मानसिक शांति मिलेगी. 


मूलांक 2: ज्‍यादा भावुकता से बचें


मूलांक 2 के जातक नवंबर में ज्‍यादा भावुक न हों, बल्कि व्‍यवहारिकता से काम लें. विरोधी परास्त होंगे. महीने का अंतिम सप्ताह बहुत शुभ रहेगा. अच्‍छे नतीजे मिलेंगे. मनचाही सफलता मिल सकती है. कफ और श्वास की समस्‍या हो सकती है. 


मूलांक 3: गुस्से पर काबू रखें 


गुस्‍से और जिद से बचें, वरना नुकसान होगा. छवि खराब हो सकती है. खासतौर पर महिलाएं गुस्‍सा न करें, वरना पूरे परिवार का माहौल बिगड़ सकता है. राजनेता और मीडिया वाले लोगों के लिए यह महीना बेचैनी दे सकता है. 


मूलांक 4: कामों में सफलता मिलेगी 


किस्‍मत का साथ मिलेगा. विचारों में स्‍पष्‍टता रहेगी. कामों में सफलता मिलेगी. वैवाहिक जीवन की समस्‍याएं दूर होंगी. व्‍यापार में हानि के योग हैं. नौकरी करने वालों को भी मुश्किल हो सकती है. महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेजों पर देखभाल कर साइन करें.


मूलांक 5: वाद-विवाद से बचें


प्रेमी युगल सावधान रहें, वरना बहस से मामला बिगड़ सकता है. बेवजह का तनाव रहेगा. इससे काम में मन नहीं लगेगा. महीने के दूसरे हिस्‍से में सेहत पर ध्‍यान दें. धैर्य से यह समय निकालें. 


मूलांक 6: महत्वपूर्ण कामों की योजना बनाएं 


महत्‍वपूर्ण कामों के लिए अच्‍छी योजना बनाएं, इससे सफल होने की संभावना बढ़ जाएगा. कामों में सफलता मिलेगी. सुकून मिलेगा. आर्थिक स्थिति अच्‍छी रहेगी. पेट से जुड़ी समस्‍याएं हो सकती हैं. हरे रंग के कपड़े पहनें 


मूलांक 7: बेवजह खर्च न करें 


कोई विश्‍वसनीय व्‍यक्ति धोखा दे सकता है, इससे आपके बनते काम अटक सकते हैं. हालांकि कहीं और से मिली मदद आपको सफलता दिलाएगी. बेवजह खर्च न करें. शादी पक्‍की हो सकती है. 


मूलांक 8: अप्रत्याश‍ित लाभ मिलेगा 


सोच सकारात्‍मक रहेगी, इसका असर आपकी पूरी पर्सनालिटी पर दिखेगा. रुके हुए काम बनेंगे. अप्रत्‍याशित लाभ होगा. व्‍यापार में लाभ होगा. नौकरी में भी फायदा होगा. वैवाहिक जीवन की समस्‍या दूर होगी. 


मूलांक 9: सोच-समझकर निर्णय लें


गलत निर्णय नुकसान करवा सकता है. विरोधी इसका फायदा उठा सकते हैं. लिहाजा सतर्क रहें. बिना देखे किसी कागज पर दस्‍तखत न करें. मेडिटेशन करें. यह समय धैर्य से निकालें. 
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें