Money Plant Upay to become rich: खूब धन-दौलत कमाना, लग्‍जरी लाइफ जीना, दुनिया की सैर करना अधिकांश लोगों का सपना होता है. इसके लिए लोग मेहनत भी करते हैं लेकिन कई बार मनमुताबिक नतीजे नहीं मिलते हैं. धर्म-शास्‍त्रों में अमीर बनने, सुखद-सफल जीवन पाने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं. इनमें से कुछ उपाय बहुत कारगर हैं और मां लक्ष्‍मी की कृपा से अपार धन लाभ कराते हैं. आज हम मनी प्‍लांट से जुड़ा एक आसान उपाय जानते हैं, यह टोटका करते ही मनी प्‍लांट धन-वर्षा करने लगता है. घर की आर्थिक स्थिति तेजी से बदलती है. यदि आपके घर में भी मनी प्‍लांट लगा है लेकिन आर्थिक तंगी दूर नहीं हो रही है तो आप भी शुक्रवार का मनी प्‍लांट का ये टोटका आजमाकर देख लें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुबेर से है मनी प्‍लांट का संबंध 


वास्‍तु शास्‍त्र में मनी प्‍लांट का संबंध कुबेर और मनी प्‍लांट से बताया गया है. मनी प्‍लांट लगाने से कुबेर देव की कृपा से खूब पैसा मिलता है. वहीं बुध देव नौकरी-व्‍यापार में तरक्‍की देते हैं. इसलिए दुकान, व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान, ऑफिस में भी मनी प्‍लांट लगाना शुभ होता है. जहां भी मनी प्‍लांट हों वहां सकारात्‍मकता और संपन्‍नता रहती है. आर्थिक तंगी नहीं होती है. 


मनी प्लांट का उपाय 


शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्‍मी को समर्पित है. यदि शुक्रवार को मनी प्‍लांट का एक खास उपाय कर लें तो मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर खूब धन-दौलत देंगी. इसके लिए शुक्रवार के दिन स्‍नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें. संभव हो तो सफेद रंग के कपड़े पहने. इसके बाद मनी प्‍लांट में कच्‍चा दूध मिला हुआ पानी चढ़ाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में तेजी से सुख-समृद्धि आती है. आर्थिक स्थिति बेहतर होती है और पैसों की तंगी दूर होती है. 


साथ ही ध्‍यान रखें कि वास्‍तु के अनुसार मनी प्लांट को अपने घर की दक्षिण पूर्व दिशा में लगाएं. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और धन आता है. साथ ही मनी प्लांट को घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए. इसे घर के अंदर ड्राइंग रूम में लगा सकते हैं या पोर्च-बालकनी में मनी प्लांट लगाएं. 
 


पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 


ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)