Hastrekha Sashtra: ऐसा कहा जाता है कि हाथ की लकीरों से लोगों का भाग्य देखा जा सकता है. कई लोग हाथ की लकीरों से ही किसी शख्स के भूत और भविष्य के बारे में आकलन लगा लेते हैं. वहीं इंसान की हाथ ही रेखाएं अलग-अलग हो सकती है. हालांकि कुछ रेखाएं ऐसी भी होती है जो कि किसी शख्स की भविष्य में मिलने वाली उपलब्धियों की ओर भी इशारा करती है. ऐसे में आज हम ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में बात करने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हस्तरेखा पढ़ने का ज्ञान काफी कम लोगों को होता है. हस्तरेखा के माध्यम से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी शख्स का जीवन कितना संघर्षों से भरा है या फिर कितना आसान उसका जीवन होने वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं कि हाथों में मौजूद पर्वत और निशान से क्या पता लगाया जा सकता है. यहां हम गुरु पर्वत और बुध पर्वत के बारे में बात करने वाले हैं.


गुरु पर्वत
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक तर्जनी उंगली के नीचे गुरु पर्वत मौजूद होता है. जिन लोगों के हाथ में गुरु पर्वत उठा हुआ होता है, ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी मिलने के चांस काफी ज्यादा होते हैं. ऐसे लोग सरकारी नौकरी के साथ ही शिक्षा में और मेडिकल क्षेत्रों में भी बेहतर भूमिका निभाते हैं.


बुध पर्वत
इसके अलावा हस्तरेखा शास्त्र में बुध पर्वत के बारे में भी काफी कुछ बताया गया है. बुध पर्वत कनिष्ठा उंगली के नीचे मौजूद होता है. कुछ लोग जिनका बुध पर्वत उभरा हुआ होता है, ऐसे लोग बैंकिंग सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. ऐसे लोग बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमाते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं