Palmistry: हाथ में हों ऐसे निशान तो बदकिस्मती नहीं छोड़ती पीछा! कहीं आपकी हथेली में तो नहीं हैं?
Palmistry in Hindi: हस्तरेखा शास्त्र में हथेली की लकीरों, चिह्नों और आकृतियों के जरिए भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में जाना जा सकता है. आज कुछ ऐसे चिह्नों के बारे में जानते हैं जिनका हाथ में होना अशुभ होता है.
Unlucy Marks in Hand in Hindi: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हर व्यक्ति की हथेली में कई तरह की रेखाएं, चिह्न, तिल और आकृतियां आदि होती हैं. ये चिह्न दिखने में सामान्य लगते हैं लेकिन जीवन पर बड़ा शुभ-अशुभ असर डालते हैं. कुछ शुभ चिह्नों का हथेली में होना किस्मत चमका देता है, तो कुछ निशान व्यक्ति को बदकिस्मत बना देते हैं. आइए जानते हैं कि हथेली में किन चिह्नों का होना बहुत अशुभ माना जाता है.
बहुत अशुभ माने गए हैं हथेली के ये निशान
जाल: जिन जातकों की हथेली में जाल का निशान होता है, उन्हें अपने जीवन में बहुत संघर्ष और अभाव झेलने पड़ते हैं. यदि ये जाल तिरछी रेखाओं से बना हो तो इसका अशुभ असर कुछ कम हो जाता है.
वृत्त: जिन लोगों की हथेली में वृत्त या गोल का निशान हो, उन्हें कामों में बार-बार बाधाओं का सामना करना पड़ता है.
द्वीप: हथेली में 2 रेखाओं से बना द्वीप का चिह्न जीवन में उथल-पुथल मचाने के लिए काफी होता है. ये चिह्न जितना बड़ा हो, जातक को उतने ज्यादा साल तक समस्याएं झेलनी पड़ती हैं.
क्रॉस: हथेली में क्रॉस का निशान होना आमतौर पर अच्छा नहीं माना जाता है. क्रॉस का निशान जीवन में भय, बाधा, निराशा लाता है.
तारा: हथेली में तारे का निशान होना भी अच्छा नहीं माना जाता है. सूर्य पर्वत के अलावा अन्य किसी भी जगह पर तारे का निशान होना जीवन में कई तरह की समस्याएं पैदा करता है.
त्रिकोण: तीन रेखाओं से बना त्रिकोण अलग-अलग जगहों पर अलग-अलगअ फल देता है. चंद्र रेखा पर त्रिकोण होना बहुत ज्यादा अशुभ माना जाता है.
चक्र: हथेली में गोल-गोल रेखाओं से बना चक्र किसी भी स्थान पर हो तो व्यक्ति का दुर्भाग्य उसका पीछा नहीं छोड़ता है. ऐसे व्यक्ति का पूरा जीवन कष्ट और अभावों में ही बीतता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)