Delhi Schools Nursery Admission 2024-25: एडमिशन के लिए 30 दिनों तक की आयु में छूट स्कूलों के प्रमुखों के लेवल पर कक्षाओं के लिए न्यूनतम और ऊपरी आयु सीमा में दी जा सकती है.
Trending Photos
Delhi nursery admission form: दिल्ली सरकार का शिक्षा विभाग (डीओई) प्राइवेट गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा और 28 नवंबर को फॉर्म उपलब्ध कराएगा.
निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और वंचित समूह (डीजी) के छात्रों और विकलांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. उनके लिए एक अलग लिस्ट जारी की जाएगी.
पहली बार माता-पिता बनने वाले लोग अपने बच्चों के बारे में चिंतित होंगे कि उन्हें दिल्ली के प्राइवेट और गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में कैसे एडमिशन मिलेगा. यहां कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवालों (FAQ) के जवाब दिए गए हैं, ताकि चीजों को सरल बनाया जा सके.
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025-26: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब
दिल्ली में एलकेजी में एडमिश के लिए आयु सीमा क्या है?
शिक्षा निदेशालय के अनुसार, प्री-स्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (केजी) और कक्षा-1 में एडमिशन के लिए 31 मार्च तक न्यूनतम आयु क्रमशः तीन साल, चार साल और पांच साल होनी चाहिए. प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और कक्षा-1 को लेवल की क्लासेज के रूप में क्लासीफाइड किया गया है और प्रवेश के लिए ऊपरी आयु सीमा क्रमशः चार साल से कम, पांच साल से कम और छह साल से कम है.
क्या एडमिशन फॉर्म के साथ प्रॉस्पेक्टस खरीदना जरूरी है?
एडमिशन फॉर्म के साथ प्रॉस्पेक्टस खरीदना जरूरी नहीं है और अभिभावकों से रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में केवल 25 रुपये लिए जा सकते हैं.
नर्सरी एडमिशन 2025-26 की टाइमलाइन क्या है?
जनरल कैटेगरी की सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2024 है. इसके बाद विभाग के पास ओपन सीट के तहत एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की जानकारी अपलोड करने के लिए 3 जनवरी तक का समय होगा. इसके बाद 10 जनवरी तक बच्चों के मार्क्स अपलोड किए जाएंगे. सेलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स की पहली लिस्ट 17 जनवरी तक उपलब्ध होगी और अलॉटमेंट संबंधी सवालों के लिए विंडो 18 जनवरी से 27 जनवरी तक खुली रहेगी.
जरूरत पड़ने पर विभाग 3 फरवरी को सेलेक्ट होने वाले बच्चों की दूसरी लिस्ट जारी करेगा और इसके लिए समाधान विंडो 5 फरवरी से 11 फरवरी तक खुली रहेगी. एडमिशन प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर 14 मार्च 2025 को समाप्त होने वाली है.
निवास प्रमाण के तौर पर कौन से डॉक्यूमेंट मान्य हैं?
शिक्षा निदेशालय के मुताबिक नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में दाखिले के लिए ये कुछ डॉक्यूमेंट वैलिड एड्रेस प्रूफ माने जाते हैं:
– माता-पिता (माता या पिता के नाम के साथ बच्चे का नाम) के नाम पर जारी राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड
– बच्चे या उसके माता-पिता का डोमिसाइल सर्टिफिकेट
– माता-पिता में से किसी का वोटर कार्ड (ईपीआईसी)
– माता-पिता या बच्चे के नाम पर बिजली बिल / एमटीएनएल टेलीफोन बिल / पानी का बिल / पासपोर्ट
– माता-पिता में से किसी के नाम पर जारी आधार कार्ड / यूआईडी कार्ड
यदि शॉर्टलिस्टिंग के दौरान टाई हो जाए तो क्या होगा?
नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आवेदकों के बीच टाई होने की स्थिति में, कंप्यूटराइज्ड सिस्टम का इस्तेमाल करके या अभिभावकों की मौजूदगी में ड्रॉ करके लॉटरी निकाली जाएगी. सर्कुलर में कहा गया है कि ड्रॉ की वीडियोग्राफी की जाएगी और फुटेज स्कूल के पास रहेगी.
क्या छात्रों के लिए आयु में कोई छूट है?
प्रवेश के लिए 30 दिनों तक की आयु में छूट स्कूलों के प्रमुखों के लेवल पर कक्षाओं के लिए न्यूनतम और ऊपरी आयु सीमा में दी जा सकती है. अभिभावक मैन्युअल आवेदन के माध्यम से आयु में छूट के लिए स्कूलों के प्रमुखों या प्रिंसिपलों से संपर्क कर सकते हैं.
एंट्री लेवल पर न्यूनतम सीटों की संख्या कितनी है?
एंट्री लेवल पर सीटों की संख्या पिछले तीन साल के दौरान एंट्री कैटेगरी में सबसे कम सीटों की संख्या से कम नहीं होगी.
कहानी स्कूल टीचर की जो पहले ही अटेंप्ट में UPSC क्रैक कर बन गई IPS अफसर
भारत की सबसे कम उम्र की महिला IAS अफसर, 22 साल की उम्र में सेल्फ स्टडी से क्रैक किया UPSC