Palmistry: अगर आपके हाथ में है ये रेखा तो हैं बहुत भाग्यशाली, छप्पर फाड़ बरसेगा पैसा
Sun Line: जिंदगी में हस्त रेखा विज्ञान का काफी महत्व हैं. हथेली में रेखाओं को देखकर जिंदगी के बारे में काफी कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है. आज के लेख में एक ऐसी ही भाग्यशाली रेखा के बारे में बात करेंगे.
Sun Line Benefit: एस्ट्रोलॉजी की तरह ही हस्त रेखा शास्त्र का भी अपना खास महत्व है. किसी के हाथ में रेखाओं को देखकर भविष्य में होने वाले बहुत से घटनाओं के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है. आज एक हथेली की ऐसी रेखा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके के होने से जिदंगी में बहुत कुछ मिलता है. किसी के हथेली पर अगर सूर्य रेखा होती है तो उन्हें भाग्यशाली माना जाता है. वह इंसान जिंदगी में बहुत कुछ प्राप्त करता है, किसी भी चीज की कमी नहीं रहती है.
गहरी और स्पष्ट
जिनकी हथेली पर सूर्य रेखा गहरी और स्पष्ट होती है तो ऐसे लोग, जिस भी काम में हाथ डालते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. सूर्य रेखा ऐसी होने के साथ ही अंगुलियों के प्रथम पर्व लंबे हों तो ऐसे जातकों को साहित्य और कला के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. अगर द्वितीय पर्व लंबा हो तो ऐसे लोग किसी तरल पदार्थ के बिजनस में काफी नाम कमाते हैं और तीसरे पर्व लंबा होने पर धन कमाने के काफी सारे मौके मिलते हैं.
वाणी से करते हैं प्रभावित
किसी की हथेली पर अगर सूर्य रेखा चंद्र पर्वत से निकलकर सूर्य पर्वत तक जाए तो यह भी काफी अच्छा माना जाता है. ऐसे लोग काफी होशियार होते हैं और डॉक्टर, इंजीनियरिंग और शिक्षा के पेशे में आते हैं. इन लोगों को याददाश्त काफी अच्छी होती है और अपनी वाणी से लोगों को प्रभावित कर लेते हैं.
उच्च स्थान करते हैं प्राप्त
किसी के हाथ में सूर्य रेखा जीवन रेखा से निकलकर सूर्य क्षेत्र तक पहुंचे तो वह काफी भाग्यशाली माना जाता है. ऐसे लोगों नौकरी हो या कोई भी क्षेत्र उच्च स्थान प्राप्त करते हैं. ऐसे लोग जिंदगी में जो कुछ भी हासिल करना चाहते हैं, उन्हें मिल जाता है.
मोटी और काली रेखा
किसी की हथेली पर भाग्य रेखा से सूर्य रेखा निकले और काफी मोटी और काली दिखाई देती है तो ऐसे लोगों की लाइफ भी काफी अच्छी रहती है. इस जगह पर सूर्य रेखा का होना काफी शुभ माना जाता है. ऐसे लोग व्यापार में काफी उपलब्धि हासिल करते हैं और बहुत कुछ हासिल कर लेते हैं.
खुशहाल जिंदगी
मोटी सूर्य रेखा मणिबंध से निकले तो यह रेखा बहुत ही शुभ मानी जाती है. इस तरह की रेखा होने पर इंसान को किसी भी तरह की परेशानी नहीं रहती है. उनकी जिंदगी काफी खुशहाल कटती है. ऐसे लोग जिंदगी में जो कुछ भी हासिल करना चाहते हैं, उन्हें मिल जाता है.
पतली और साफ न होना
सूर्य रेखा अगर पतली और साफ नहीं दिखती है तो घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे लोग अगर जिंदगी में कड़ी मेहनत करें तो सफलता मिल ही जाती है. हालांकि, ऐसे जातकों को हर चीज कम मात्रा में ही मिलती है.
जिंदगी में मिलती है कामयाबी
किसी की हथेली में सूर्य रेखा मंगल के प्रथम क्षेत्र से निकले तो ऐसे लोग काफी धैर्य वाले होते हैं. इसके साथ ही काफी साहसी भी होते हैं. ऐसे लोगों को जिंदगी में काफी कामयाबी मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर