Venus Transit in Dhanishta: सुख, ऐश्वर्य और धन के कारक शुक्र धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. शुक्र का यह नक्षत्र परिवर्तन 3 राशियों के लिए बहुत शुभ है.
Trending Photos
Venus Transit in Dhanishta Horoscope: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को शुभ ग्रह कहा गया है. शुक्र समय-समय पर राशि परिवर्तन के अलावा नक्षत्र परिवर्तन भी करता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, शुक्र इस वक्त श्रवण नक्षत्र में है और 22 दिसंबर को धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएगा. वैसे तो शुक्र के इस नक्षत्र परिवर्तन का असर सभी राशियों पर होगा, लेकिन तीन राशि के लोगों को इसका अधिक लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं कि सुख, ऐश्वर्य, लव लाइफ, दांपत्य जीवन और संवृद्धि के कारक शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन किन तीन राशियों के लिए शुभ है और इसका जीवन पर क्या असर हो सकता है.
वृषभ राशि
शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन राशिचक्र की दूसरी राशि यानी वृषभ के लिए शुभ होने के साथ-साथ लाभकारी भी है. शुक्र के इस नक्षत्र परिवर्तन के प्रभाव से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ चल रहा मनमुटाव दूर होगा. कारोबार में आर्थिक स्थिति पहसे से सुदृढ़ होगी. नौकरीपेशा जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है. लव लाइफ में पार्टनर का साथ मिलेगी. शादीशुदा लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलेगी.
तुला राशि
शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन के परिणामस्वरूप तुला राशि से जुड़े लोगों का आर्थिक जीवन बेहतर होगा. व्यापार करने वालों को आर्थिक लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. किसी नई योजना को गति दे सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर शुभ समाचार प्राप्त होगा. प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा. निवेश का अच्छा रिटर्न मिल सकता है. सुख के साधनों में बढ़ोतरी होगी. परिवार के किसी बड़े सदस्य से अचानक धन लाभ हो सकता है.
मकर राशि
शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन का लाभ मकर राशि से संबंधित लोगों को भी प्राप्त होगा. धन की स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. आमदनी में इजाफा होगा. कारोबार में धन की स्थिति पहले से अच्छी होगी. शादीशुदा जिंदगी में जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. कारोबार में निवेश का अच्छा रिटर्न मिल सकता है. धन को लेकर कोई बड़ी चिंता दूर होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)