Paush Amavasya Upay: हिंदू धर्म में कृष्ण पक्ष का आखिरी दिन अमावस्या तिथि होती है. अमावस्या के  दिन स्नान-दान का खास महत्व बताया जाता है. हर माह एक अमावस्या आती है और हर अमावस्या का अलग महत्व होता है. पौष माह में पड़ने वाली अमावस्या को पौष अमावस्या के नाम से जाना जाता है.ये अमावस्या पितरों के लिए बेहद खास होती है. पौष अमावस्या पर किए गए तर्पण, श्राद्ध से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार पौष अमावस्या के दिन खास संयोग का निर्माण हो रहा है. दरअसल, इस दिन शुक्रवार होने के कारण मां लक्ष्मी की कृपा पाने का खास मौका है. ज्योतिषीयों के अनुसार इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ कुछ उपाय आदि करने से व्यक्ति को सभी प्रकार के सुख और धन की प्राप्ति होगी. आइए जानते हैं पौष अमावस्या का शुभ मुहूर्त और धनवान बनने के कुछ टोटकों के बारे में.   


पौष अमावस्या शुभ मुहूर्त 2022


हिंदू पंचांग के अनुसार पौष अमावस्या की तिथि का आरंभ 22 दिसम्बर 2022, गुरुवार शाम 07 बजकर 13 मिनट से शुरू होकर 23 दिसम्बर 2022, शुक्रवार की दोपहर 03 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर 23 दिसंबर के दिन अमावस्या मनाई जाएगी. 


पौष अमावस्या पर करें ये उपाय 


पीपल के पेड़ की पूजा- साल की आखिरी अमावस्या पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पीपल के पेड़ की पूजा करें. इस दिन दोपहर के समय पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें. संध्या काल में पेड़ के नीचे दीपक जलाने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. 


अष्ट लक्ष्मी की करें पूजा


पौष अमावस्या के दिन मां लक्ष्मी की कृपा के लिए मध्यरात्रि को स्नान-ध्यान कर अष्ट लक्ष्मी के समक्ष घी का दीपक जलाएं. अमवास्या की रात में किए गए उपाय बेहद खास होते हैं. इसके बाद 'ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा ।।' मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. ऐसा करने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. 


जरूरतमंदों को करें दान


गरीब-जरूरतमंदों का दान देने से आपको समृद्धि की प्राप्ति होगी. इस दिन गरीबों को चावल, दूध, गर्म कपड़े आदि का दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति तो होती ही है. साथ ही, मां लक्ष्मी और पूवर्जों दोनों का आशीर्वाद मिलता है. और घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)