Peepal Leaves ke Upay: हिंदू धर्म में वैसे भी कई तरह के पेड़-पौधों को शुभ माना जाता है और उनकी पूजा की जाती है. कई पेड़-पौधों को जहां वास्तु शास्त्र में लगाना सही बताया गया है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र में भी इसके कई मायने हैं. तुलसी की तरह ही पीपल के पेड़ को काफी शुभ माना गया है. इसकी पूजा करने से कई तरह के दोष समाप्त होते हैं. आज हम ज्योतिष शास्त्र में दिए गए पीपल के पेड़ के पत्तों से किए जाने वाले उपायों के बारे में बात करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धन लाभ


मंगलवार के दिन किसी भी मंदिर के बाहर लगे पीपल के पेड़ के पत्तों को तोड़कर घर ले आएं. इसे गंगाजल से धोकर उसमें एक चुटकी हल्दी रखकर सात दिन माता रानी के चरणों में रखें. इसके बाद इस पत्ते को धन रखने वाले स्थान या तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं और आर्थिक तंगी दूर होती है.


नौकरी


नौकरी की तलाश कर रहे हैं और कई प्रयास के बावजूद भी जॉब नहीं लग रही है तो इसके लिए भी पीपल के पेड़ के पत्तों से उपाय किए जा सकते हैं. मंगलवार के दिन पीपल के 11 पत्ते लें. इन पर चंदन से श्री नाम लिखें और हनुमान जी के चरणों में अर्पित कर दें. ऐसा करने से नौकरी लगने की संभावना बढ़ जाती है.


कर्ज


मंगलवार के दिन पीपल के पत्ते में पीला सिंदूर और चमेली का तेल रखकर हनुमानजी को अर्पित कर दें. इसके बाद इस सिंदूर से खुद को टीका लगाएं. ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.


धन हानि


मंगलवार और शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के पत्ते में चंदन से मां लक्ष्मी का नाम लिखें. इसे मंदिर में एक सप्ताह तक रखें. इसके बाद इस पत्ते को अपने तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से धन हानि की समस्या से निजात मिलने लगती है.


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)