Samudrik Shastra Eyes: व्‍यक्ति की बॉडी लैंग्‍वेज, उसकी आंखें कई बातें बता देती हैं. सामुद्रिक शास्‍त्र में तो आंखों की बनावट और आंखों के रंग से व्‍यक्ति के स्‍वभाव-व्‍यवहार और भविष्‍य के बारे में जानने के तरीके भी बताए गए हैं. जैसे- आंखों के गोल, छोटे, गहरे आदि आकार और लाल, नीली, काली आंखें आदि. आइए आंखों के आकार और रंग से जानते हैं व्‍यक्तित्‍व और भविष्‍य जानने का तरीका. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ी-उभरी हुई आंखें: सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों का आंखे बड़ी और उभरी हुई होती हैं ऐसे लोग नेक और विनम्र स्‍वभाव वाले होते हैं. ऐसे लोगों में दूसरों के इमोशंस को समझने की अच्‍छी क्षमता होती है. 


छोटी आंखों वाले लोग: वहीं जिन लोगों की आंखें बहुत छोटी होती हैं, उनमें साहस की कमी होती है. ऐसे लोग यदि नाराज हो जाएं तो मनाना मुश्किल होता है. ये लोग भविष्‍य की योजनाएं बनाने की बजाय वर्तमान में जीना पसंद करते हैं. 


गोल आंखें: जिन लोगों की आंखें गोल होती हैं, उन्‍हें घूमने का बहुत शौक होता है. ये लोग खासे खर्चीले भी होते हैं. ये लोग लंबी दूरी की यात्राएं करना पसंद करते हैं और चीजों को गहराई से देखने की कोशिश करते हैं. 


गहरी आंखें: समंदर सी गहरी आंखों का जिक्र खूबसूरती के लिए किया जाता है. वहीं सामुद्रिक शास्‍त्र में ऐसी आंखों वालों को चालाक और बुद्धिमान बताया गया है. इन लोगों को अपनी बात दूसरों से मनवाना अच्‍छी तरह आता है. 


कंजी आंखें: कंजी या बिलोरी आंखों वाले लोग चालाक होते हैं और इनकी सोचने-समझने की शक्ति आम लोगों से ज्‍यादा होती है. 


लाल दहकती आंखें: ऐसे जातक बहुत ही गुस्‍सैल होते हैं. ऐसे लोगों में सहनशीलता की कमी होती है और वे जल्‍दी भड़क जाते हैं. 



(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें