Maa Durga Pushpanjali: माता के चरणों में अर्पित करें ये पुष्पांजली, बरसेगगी भरपूर कृपा
Advertisement
trendingNow12506657

Maa Durga Pushpanjali: माता के चरणों में अर्पित करें ये पुष्पांजली, बरसेगगी भरपूर कृपा

Mata Pushpanjali: पूजा के बाद मां दुर्गा की उपासना में आरती जरूर गाएं. ऐसा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप माता के लिए आरती के अलावा पुष्पांजली करते हैं तो माता रानी और ज्यादा खुश होती है. 

Maa Durga Pushpanjali: माता के चरणों में अर्पित करें ये पुष्पांजली, बरसेगगी भरपूर कृपा

Maa Durga Pushpanjali: माता दुर्गा की पूजा करने से हमें शक्ति की प्राप्ति होती है. यूं तो मां दुर्गा की पूजा में लाल कपड़े, लाल फूल, नारियल, कलश और आम के पत्ते का इस्तेमला होता है. लेकिन इसके अलावे अक्षत, रोली, चंदन और सिंदूर की भी अपनी मान्यता है. ऐसे में पूजा के दौरान माता पर इन सभी वस्तुएं जरूर अर्पित करें.

पूजा के बाद मां दुर्गा की उपासना में आरती जरूर गाएं. ऐसा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप माता के लिए आरती के अलावा पुष्पांजली करते हैं तो माता रानी और ज्यादा खुश होती है. ऐसा करने से माता रानी शक्ति के साथ सुखद और मंगलमय जीवन के लिए आशीर्वाद भी देती हैं. तो आईए जानते हैं तीन तरह के पुष्पांजली जिससे माता रानी प्रसन्न होती हैं.

प्रथम पुष्पांजली मंत्र

ॐ जयन्ती, मङ्गला, काली, भद्रकाली, कपालिनी ।
दुर्गा, शिवा, क्षमा, धात्री, स्वाहा, स्वधा नमोऽस्तु ते॥
एष सचन्दन गन्ध पुष्प बिल्व पत्राञ्जली ॐ ह्रीं दुर्गायै नमः॥

द्वितीय पुष्पांजली मंत्र

ॐ महिषघ्नी महामाये चामुण्डे मुण्डमालिनी ।
आयुरारोग्यविजयं देहि देवि! नमोऽस्तु ते ॥
एष सचन्दन गन्ध पुष्प बिल्व पत्राञ्जली ॐ ह्रीं दुर्गायै नमः ॥

तृतीया पुष्पांजली मंत्र

ॐ सर्व मङ्गल माङ्गल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके ।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोऽस्तु ते ॥१॥

सृष्टि स्थिति विनाशानां शक्तिभूते सनातनि ।
गुणाश्रये गुणमये नारायणि! नमोऽस्तु ते ॥२॥

शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे ।
सर्वस्यार्तिहरे देवि! नारायणि! नमोऽस्तु ते ॥३॥

इन तीन पुष्पांजली मंत्र से आप माता रानी को प्रसन्न करके मनचाहा वरदान पा सकती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news