हफ्ते का पहला ही दिन रहेगा शानदार, होगा बड़ा लाभ, पढ़ें अपना आज का राशिफल

Aaj ka Rashifal 24 April 2023: अप्रैल महीने के आखिरी सप्‍ताह का पहला दिन कुछ लोगों के लिए शानदार रहने वाला है. इन राशि वालों को आज मेहनत का पूरा फल मिलेगा. धन लाभ भी हो सकता है. आइए जानते हैं सभी 12 राशि वालों का आज का दिन कैसा बीतेगा.

1/12

मेष: पिता की सेहत का ध्यान रखें. कार्य करने में संकोच न करें. अपने मित्र की मदद करें.  शुभ रंग लाल उपाय सुबह योग अभ्यास करें

2/12

वृष: बिना सोचे-समझे निर्णय ना लें. पड़ोसी से झगड़ा हो सकता है. धन उधार न दें.  शुभ रंग गुलाबी उपाय पत्नी को उपहार दें

3/12

मिथुन: विद्यार्थी शिक्षा पर ध्यान दें. नए अवसर की प्राप्ति होगी. व्यापार में फायदा होगा.  शुभ रंग गेरुआ उपाय पिता के चरण स्पर्श करें

4/12

कर्क: पुरानी सम्पत्ति अभी ना बेचें. नौकरी प्राप्ति में सफल होंगे. मित्र को मनाने का प्रयास करें.  शुभ रंग मरून उपाय गाय की सेवा करें

5/12

सिंह: लंबी यात्रा टाल दें. प्रेम में सफलता मिलेगी. गुस्से पर काबू रखें.  शुभ रंग गुलाबी उपाय नेत्रहीन लोगों की सेवा करें

 

6/12

कन्या: मन में खुशी की लहर दौड़ेगी. संतान प्राप्ति का योग है. धन खर्च पहले दे कम होगा.  शुभ रंग कत्थई उपाय गणेशजी को गुलाब अर्पित करें

7/12

तुला: साझेदारी में विवाद से बचें. घर पर आए रिश्तेदार की मदद करें. जरूरतमंदों को घी दान करें.  शुभ रंग नीला उपाय शक्कर दान करें

8/12

वृश्चिक: पेट की समस्याओं से बचें. नौकरी में परेशानी हो सकती है. बड़े बुजुर्गों का निरादर ना करें.  शुभ रंग नारंगी उपाय माथे पर केसर का तिलक करें

9/12

धनु: बच्चों से संबंधित परेशानी हो सकती है. अपने से बड़ों की सलाह लें. वाहन खरीदने का योग है.  शुभ रंग पीला उपाय सुबह सूर्य उपासना करें

10/12

मकर: आपका दिन शुभ रहेगा. काम काज में ध्यान लगाना होगा. रुके काम पूरे होंगे.  शुभ रंग सफेद उपाय गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं

11/12

कुंभ: सन्तान की सेहत की चिंता रहेगी. वाहन को ध्यान से चलाएं. दौड़भाग बनी रहेगी.  शुभ रंग हरा उपाय शिव उपासना करें

12/12

मीन: अकारण गुस्सा न करें. परिवार में शुभ कार्य होंगे. धन का लाभ होगा.  शुभ रंग सुनहरी उपाय विष्णुजी को तुलसी अर्पित करें

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link