Astrology Tips: सिर्फ इन उपायों से दूर होंगे सारे रोग, आजमाएं ये टोटके

Rog Mukti Ke Upaay: अगर आपके घर से बीमारियां नहीं जा रही है फिर परिवार के सदस्य में कोई न कोई बीमार रहता है तो हमारे घर से खुशियों का वास भी खत्म हो जाता है क्योंकि हंसी खुशी और स्वस्थ शरीर से ही हमारा पूरा जीवन जुड़ा हुआ है. यदि आप बीमीरियों से छुटकारा पाने के हर प्रयास कर चुके है फिर भी कोई परिणाम नहीं मिल रहा है तो आप बस इन टोटको को आजमा कर देखें. हमारे पूर्वजों ने भी कहा है कि दवा से ज्यादा दुआ का असर होता है.

1/5

astrology tips for Rog dosh do these tricks to get rid of to diseases

रोगी व्यक्ति को नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. नितक्रिया, स्नान आदि करने के बाद ही हनुमान चालीसा पाठ करें. अगर आप सुबह-शाम हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो आपको इसके बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे. 

2/5

astrology tips for Rog dosh do these tricks to get rid of to diseases

आप या फिर आपके परिवार को कोई व्यक्ति है जो बहुत इलाज करवाने पर भी स्वस्थ नहीं हो पा रहा है तो आप इस टोटके को आजमा सकते है. इसके लिए थोड़ा सा आटा गूंथकर उसका एक लोई बनाकर तैयार कर लें और एक लोटे में जल भरें. अब लोई और जल भरे हुए लोटे को लेकर रोगी के ऊपर से तीन बार उतारें और उस पानी को किसी पेड़ जैसे पीपल आदि में चढ़ा दें और आटे की लोई गाय को खिला दें. इस उपाय को मंगलवार या रविवार को चाहिए. 

3/5

astrology tips for Rog dosh do these tricks to get rid of to diseases

अक्सर घर पर कोई बीमार रहता है या रोगी स्वस्थ नहीं हो रहा है तो उसे दक्षिण दिशा में सिर और पैर करके नहीं सोना चाहिए. हमारे शास्त्रों में दक्षिण दिशा को शुभ नहीं माना गया है क्योंकि यह यम देवता और पितरों की दिशा मानी जाती है. दक्षिण दिशा में पैर करके सोने से बुरे सपने भी आते है. 

 

4/5

astrology tips for Rog dosh do these tricks to get rid of to diseases

यदि आप या आपके परिवार में कोई भी व्यक्ति लंबे समय से बीमार है तो उसे भगवान शिव पर हर सोमवार को पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए. इसके साथ ही 'दारिद्रहन शिव स्त्रोत' का पाठ करना चाहिए. माना जाता है कि भगवान शिव की कृपा से सभी रोगों का नाश होता है. 

 

5/5

astrology tips for Rog dosh do these tricks to get rid of to diseases

रोगों से छुटकारा पाने के लिए रोगी को काले कुत्ते या कौवे को रोटी खिलानी चाहिए. इससे आपके ऊपर चल रही शानि की क्रूर दृष्टी से मुक्ति मिल सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link