NEET PG Seat Resignation: एमसीसी ने सीट इस्तीफा प्रक्रिया शुरू कर दी है. नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 और 2 में, जिन कैंडिडेट्स को सीट अलॉट हो चुकी हैं, उनके पास अब अपनी सीट सरेंडर करने की सुविधा है. यहां मिलेगी पूरी जानकारी...
Trending Photos
MCC NEET PG Seat Surrender Process: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी 2024 के उम्मीदवारों के लिए अहम जानकारी साझा की है. MCC ने नीट पीजी काउंसलिंग के पहले और दूसरे राउंड में अलॉट की गई सीटों से इस्तीफा देने की सुविधा शुरू कर दी है. उम्मीदवार 26 दिसंबर 2024 तक अपनी सीट छोड़ सकते हैं. यह कदम उम्मीदवारों की चिंताओं को देखते हुए उठाया गया है.
26 दिसंबर तक सीट से इस्तीफे की मंजूरी
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने घोषणा की है कि नीट पीजी के उम्मीदवार 26 दिसंबर 2024 की शाम 6 बजे तक अपनी सीट से इस्तीफा दे सकते हैं. यह सुविधा उन उम्मीदवारों के लिए है जो पहले या दूसरे राउंड में आवंटित सीटों पर संतुष्ट नहीं हैं या अन्य किसी कारण से इसे छोड़ना चाहते हैं.
इस्तीफे की प्रक्रिया और गाइलाइंस
MCC ने उम्मीदवारों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सीट छोड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज में जाकर त्यागपत्र की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. यह सुनिश्चित करना होगा कि इस्तीफे को कॉलेज द्वारा MCC के पोर्टल पर अपलोड किया गया हो, अन्यथा इसे इनवैलिड माना जाएगा.
सिक्योरिटी मनी
जो उम्मीदवार राउंड-2 में अपग्रेड हुए थे या नई सीट पर शामिल हो चुके हैं, वे भी अपनी सीट छोड़ सकते हैं. लेकिन इसके लिए उनकी सुरक्षा राशि जब्त कर ली जाएगी. MCC ने इसे लेकर उम्मीदवारों को समय सीमा का पालन करने की सलाह दी है.
कॉलेजों के लिए MCC के निर्देश
MCC ने सभी पार्टिसिपेट्ड यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से अनुरोध किया है कि वे राउंड 3 में सही तरीके से सीट योगदान दें. राउंड 2 के बाद खाली हुई सीटों को फिर से मैट्रिक्स में जोड़ने से बचने के निर्देश दिए गए हैं ताकि मैट्रिक्स में सीटों का दोहराव न हो.
तो इस्तीफा माना जाएगा 'अमान्य'
MCC ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपनी सीट इस्तीफे की प्रक्रिया को तय समय में पूरा करें. इसके अलावा यह सुनिश्चित करें कि ऑनलाइन पोर्टल पर इस्तीफे की प्रक्रिया सही तरीके से अपलोड की गई हो. समय सीमा के बाद या प्रक्रिया अधूरी रहने पर इस्तीफा मान्य नहीं होगा.
कई उम्मीदवारों को मिलेगी राहत
नीट पीजी काउंसलिंग 2024 में सीट छोड़ने के लिए MCC ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिससे कई उम्मीदवारों को राहत मिलेगी. उम्मीदवारों को डेडलाइन और MCC के गाइडलाइन का ध्यान रखना चाहिए. इस बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.