Chanakya Niti: इन लोगों के हाथों में कभी नहीं ठहरता पैसा, जीवन भर रहते हैं परेशान
काफी लोग कितनी भी मेहनत कर लें लेकिन फिर भी उनके हाथों में सफलता और पैसा बिल्कुल नहीं टिकता है चाणक्य नीति के अनुसार कुछ लोगों की आदतें बेहद ही खराब होती हैं जो उनकी गरीबी का कारण बनते हैं कुछ लोगों ऐसे होते हैं जिनके हाथों में बिल्कुल भी पैसा नहीं टिकता है.
अधिक खाने वाले
चाणक्य के अनुसार जिन भी लोगों को खाना खाना बेहद ही पसंद होता है उनके हाथों में पैसा बिल्कुल नहीं टिकता है क्योकि इन लोगों को जहां पर खाना मिले या खाना महंगा भी मिले तो ये लोग दौड़े चले जाते हैं और सारे पैसे उसी पर उड़ा देते हैं.
देर तक सोने वाले
जो लोग देर तक सोते हैं ऐसे लोगों को मां लक्ष्मी बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं क्योकि ये लोग अपना सारा समय सोने में ही निकाल देते हैं तो काम की परेशानी इन लोगों को होती नहीं है.
आलसी लोग
आलसी लोग हमेशा हर जगह आलस ही फैलाते हैं जिस वजह से इनके पास हमेशा पैसों की कमी रहती है ऐसे लोग अपने आलस के चक्कर में हर चीजों को खो देते हैं.
गलत संगत
आपको कभी भी गलत संगत में नहीं पड़ना चाहिए इससे आप अपनी सारी जिंदगी गलत जगह पर जाकर ही फंस जाते हैं और अपने पैसों को गलत जगह पर ही खराब कर देते है जिससे पैसा कभी नहीं टिकता है.
महिलाओं का अपमान नहीं
चाणक्य के अनुसार कभी भी महिलाओं का अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे नाराज होती हैं और आप कंगाल हो जाते हैं इसलिए ऐसी किसी भी चीजों को आप ना करें जो आपको नुकसान करें.