Maa Lakshmi Bhog: शुक्रवार को लगा दें मां लक्ष्मी की प्रिय चीजों का भोग, जीवन में कभी नहीं होगी धन की कमी
Friday Remedies: मां लक्ष्मी को धन-वैभव की देवी भी माना जाता है. मान्यता है कि जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, वहां जीवन में सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है. आज के समय में हर किसी व्यक्ति की इच्छा होती है कि उन पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे. इसके लिए लोग कई तरह के उपाय और पूजा पाठ करते हैं. लेकिन मां लक्ष्मी को उनके प्रिय भोग से भी प्रसन्न किया जा सकता है.
शुक्रवार को करें ये उपाय
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी 'ॐ श्रीं श्रीये नम:' का 108 बार जाप करें. इस दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. शाम को गाय के घी का दीपक जलाएं और उस दीपक में थोड़ा सा केसर डाल दें. इतना ही नहीं, शुक्रवार के दिन गरीबों को चावलों का दान करें.
बताशे का भोग
सफेद रंग का होने के कारण मां लक्ष्मी को बताशे भी बेहद प्रिय हैं. ऐसे में शुक्रवार के दिन उन्हें बताशों का भोग भी लगाया जा सकता है.
मखाने का भोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी को सफेद रंग बेहद प्रिय है. इसलिए शुक्रवार के दिन उन्हें सफेद रंग की चीजों का ही भोग लगाना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी को मखाने का भोग लगाएं. मान्यता है कि मखाना कमल के फूल के बीज से बनता है. इसलिए इसे फूल मखाना भी कहा जाता है. ऐसे में मां लक्ष्मी के भोग में उन्हें ये जरूर अर्पित करने चाहिए.
खीर और मिश्री
शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी को सफेद रंग की चीजें बेहद प्रिय हैं. उन्हें शुक्रवार को दूध से बनी मिठाई जैसे खीर, बर्फी, मखाने की खीर आदि चीजों का भोग लगाया जा सकता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं और भक्तों पर खूब कृपा बरसाती हैं. इसके अलावा मां लक्ष्मी को मिश्री का भोग भी लगाया जा सकता है.