Maa Lakshmi: इन राशि वालों पर कई सालों तक मेहरबान रहेंगी धन की देवी, करोड़पतियों की लिस्ट में सबसे ऊपर होगा नाम

Maa lakshmi Favourite Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी 12 राशियों के स्वामी ग्रह अलग-अलग होते हैं. इन्हीं के प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और धन संपदा आदि की प्राप्ति होती है. इनमें से कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन पर धन की देवी मां लक्ष्मी विशेष रूप से मेहरबान रहती हैं. इन लोगों को जीवन में धन-सपंदा की कोई कमी नहीं रहती. आइए जानते हैं आने वाले कुछ सालों तक ये राशि के जातक मां लक्ष्मी की कृपा पाएंगे.

1/5

कन्या राशि

धन की देवी मां लक्ष्मी की भी कन्या राशि वालों पर विशेष कृपा रहेगी. इस राशि के जातकों को कोई खुशखबरी मिल सकती है. धन वृद्धि की संभावना है. वहीं, नौकरी करने वाले जातकों को भी धन लाभ मिल सकता है. व्यापारी वर्ग को व्यापार में धन लाभ हो सकता है. 

2/5

सिंह राशि

ज्योतिषीयों का कहना है कि आने वाले कुछ साल सिंह राशि के जातकों के लिए बहुत बेहतर रहने वाले हैं. अपार धन संपदा के पूरी संभावना है. इस अवधि में व्यापार, व्यावसाय और नौकरी में लगातार उन्नति के योग बनते नजर आ रहे हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहेगी.

3/5

मकर राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर राशि के जातकों पर भी मां लक्ष्मी खास मेहरबान रहने वाली हैं. धन की देवी की कृपा से इन लोगों को व्यापार में अचूक तरक्की मिलेगी. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और जीवन में महत्वपूर्ण फैसले ले पाएंगे. जो आपको लाभ प्रदान करेंगे. नए कार्यों की शुरुआत हो सकती है. मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी के साथ-साथ धन लाभ के योग भी बन रहे हैं. 

4/5

कर्क राशि

इस राशि के जातकों के लिए आने वाला समय लकी रहेगा. साल 2024 तक ये लोग मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाएंगे. इससे इन राशि वालों को करियर, खेल और संगीत के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे. इस दौरान अधूरे काम आसानी से पूरे होंगे. अचानक से खूब धनलाभ होगा. 

5/5

मिथुन राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि के जातकों पर आने वाले समय में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहने वाली है. इस दौरान इस राशि के जातकों को व्यापार और व्यवसाय में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, शादी में जिन व्यक्ति को अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है, उनके लिए भी रास्ते खुलने वाले हैं. शादी में आ रही बाधाएं दूर होंगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link