Trending Photos
SpiceJet: शेयर बाजार में जहां भारी बिकवाली हावी है. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार गिर रहे हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती का असर शेयर बाजार पर दिखा, लेकिन गिरते बाजार में भी स्पाइसजेट के शेयर लगातार चढ़ रहे हैं. आज स्पाइसजेट के शेयर 9 फीसदी तक गिर गए.
दरअसल कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक खबर का असर है. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि Genesis के साथ उनका मामला सुलझ गया है. SpiceJet और Genesis के बीच सेटलमेंट हो गया है. Genesis के साथ 1.6 अरब डॉलर विवाद मामले में सेटलमेंट हो गया है. इस सेटलमेंट के चलते एयरलाइंस के 40 लाख डॉलर के शेयरों को Genesis खरीदेगी.
सुलझा 1.6 करोड़ डॉलर का विवाद
जेनेसिस 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर के विवाद को निपटाने के लिए स्पाइसजेट में हिस्सेदारी खरीदेगी. स्पाइसजेट से 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक के विवाद के निपटारे के तहत विमान पट्टे पर देने वाली जेनेसिस विमानन कंपनी में 40 लाख अमेरिकी डॉलर की हिस्सेदारी खरीदेगी. स्पाइसजेट से बृहस्पतिवार को बताया कि, समझौते के लिए विमानन कंपनी जेनेसिस को 60 लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान भी करेगी.
वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रही विमानन कंपनी ने हाल ही में 3,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. वह पट्टादाताओं और अन्य संस्थाओं के साथ विभिन्न विवादों का निपटारा कर रही है. स्पाइसजेट ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, उसने जेनेसिस के साथ सौहार्दपूर्ण समझौता कर लिया है जिससे उनका 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक का विवाद सुलझ गया है. इसमें कहा गया, समझौते के तहत स्पाइसजेट जेनेसिस को 60 लाख डॉलर का भुगतान करेगी और जेनेसिस 100 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर स्पाइसजेट की 40 लाख डॉलर के शेयर खरीदेगी.