Makar Sankranti 2023: त्रिग्रही योग में आज मनाया जाएगा मकर संक्रांति पर्व, राशि अनुसार दान सूर्य की तरह चमकाएगा किस्मत!

Makar Sankranti Daan: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 14 जनवरी की रात सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व है. इस दिन राशि के अनुसार दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस दिन चित्रा नक्षत्र का खास संयोग बन रहा है, जिसे शुभ माना गया है. साथ ही, सूर्य, शनि, शुक्र का भी त्रिग्रही योग बन रहा है. इस योग में दान करना शुभ माना गया है.

शिल्पा जैन Jan 15, 2023, 06:31 AM IST
1/4

मकर, कुंभ और मीन

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य और शनि देव की पूजा के बाद काले तिल, कंबल, शनि चालीसा आदि का दान करना शुभ रहेगा. कुंभ राशि के लोग आज सूर्य पूजा के बाद कंबल, काले कपड़े, काला तिल आदि दान करें. और मीन राशि के जातक सूर्य देव की पूजा के बाद पीले कपड़े, गीता या विष्णु सहस्रनाम की पुस्तक, पीतल आदि का दान करें.

2/4

तुला, वृश्चिक और धनु

मकर संक्रांति पर सुगंधित पदार्थ इत्र, सफेद वस्त्र और शुक्र से जुड़ी वस्तुओं का दान करना शुभ फलदायी है. वहीं, वृश्चिक राशि के जातक लाल वस्त्र, लाल फूल, मसूर की दाल, लाल मूंगा आदि का दान कर सकते हैं. इन चीजों का दान शुभ फल प्रदान करेगा. धनु राशि वाले इस दिन पीले कपड़े, पीतल, सोना, हल्दी या कोई धार्मिक पुस्तक का दान करें.

3/4

कर्क, सिंह और कन्या राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा के बाद चावल, चांदी, सफेद वस्त्र, दूध आदि का दान करें. वहीं, सिंह राशि के जातक पूजा के बाद गरीबों को गेहूं, नारंगी वस्त्र, गुड़, सूर्य चालीसा, लाल चंदन, लाल फूल आदि का दान करें. इसके अलावा,  कन्या राशि के जातक भी सूर्य आराधना के बाद हरे फल, हरी सब्जियां, हरे वस्त्र, कांसे के बर्तन आदि का दान करें. शुभ फलों की प्राप्ति होगी. 

4/4

मेष, वृष और मिथुन

मकर संक्रांति के दिन मेष ​राशि के जातक स्नान और सूर्य पूजा के बाद मसूर की दाल, लाल कपड़ा, तांबा, लाल फूल आदि का दान करें. वहीं, वृष राशि के जातक आज के दिन चावल, दूध, सफेद कपड़े, चांदी आदि का दान करें. मिथुन के अलावा मकर संक्रांति के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं. इस दिन किसी गरीब ब्राह्मण को हरे वस्त्र, हरी मूंग, हरी सब्जियां आदि का दान करें. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link