इस लड़की की वजह से जीवर भर कुंवारे रहे पूर्व पीएम, 80 साल पुरानी अटल की अधूरी प्रेम कहानी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2570279

इस लड़की की वजह से जीवर भर कुंवारे रहे पूर्व पीएम, 80 साल पुरानी अटल की अधूरी प्रेम कहानी

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी कॉलेज के जमाने में एक लड़की से प्‍यार कर बैठे थे. राजघराने से ताल्‍लुक रखने की वजह से अटल जी का रिश्‍ता मंजूर नहीं हो सका था. 

 

 Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जाएगी. महान राष्‍ट्रवादी और प्रखर वक्‍ता अटल बिहारी वाजपेयी से पूरा देश वाकिफ होगा. वह भारतीय राजनीति के एक ऐसे नेता रहे जिनपर विपक्ष भी प्‍यार लुटाता था. भाषण से संसद में बैठे विपक्षी भी तालियां बजाने को मजदूर हो जाते थे. अटल जी से जुड़ी कई किस्‍से आपने सुना होगा, लेकिन क्‍या आप जानते हैं अटल जी ने शादी क्‍यों नहीं की.

शादी न करने के पीछे ये रही वजह 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके परिजन बताया करते थे कि अटल बिहारी वाजपेयी में बचपन से ही देश सेवा करने का एक अलग सा जुनून था, वे पूरे देश को अपना परिवार समझते थे और पूरे देश को अपना घर. उनकी शादी को लेकर कहा जाता है कि अटल जी देश सेवा के कार्यों में इस कदर फंस गए कि उन्हें शादी करने का मौका ही नहीं मिला. एक साक्षात्‍कार में भी उन्होंने कहा था कि देश और देश के करोड़ों लोगों का जो परिवार है, उनकी जिम्मेदारियों निभाते हुए इस कदर उलझा कि कभी शादी करने का मुहूर्त ही नहीं निकला. 

प्रेम से बच नहीं पाए थे 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अटल बिहारी वाजपेयी ने शादी नहीं की थी, लेकिन वह प्रेम करने से नहीं बच पाए. साल 1940 में ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज में अटल बिहारी वाजपेयी की एक महिला मित्र थी. उनका नाम 'राजकुमारी कौल' था. राजकुमारी और अटल जी अच्छे दोस्त थे. समय के साथ दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर ने अपनी किताब में भी इस बात का जिक्र भी किया है. 

प्‍यार का इजहार नहीं कर सके 
उन्होंने लिखा है कि अटल जी ने अपने प्यार का इजहार करने के लिए राजुकमारी को एक प्रेम पत्र लिखा था, लेकिन राजकुमारी कौल ने उनके इस पत्र का जवाब नहीं दिया. अटल जी ने जवाब के इंतजार में शादी ही नहीं की. बाद में अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति में आ गए और राजकुमारी कौल के पिता ने उनकी शादी प्रोफेसर ब्रिज नारायण कौल से करा दी. 

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है.  zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

Trending news