Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर इन चीजों का दिखना भाग्योदय की निशानी, जीवन में आती है प्यार की बहार!
Karwa Chauth 2022 Good Luck Sign Of Morning: आज 13 अक्टूबर, गुरुवार को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. इस दिन के लिए महिलाएं, लड़कियां कई दिन पहले से तैयारी करती हैं. हाथों में मेहंदी सजाती हैं, सोलह श्रृंगार करती हैं. सूर्योदय से पहले सरगी खाकर व्रत शुरू करती हैं और रात को करवा चौथ का चांद देखकर व्रत खोलती हैं. यह व्रत पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करने वाला और जीवन को प्यार से सराबोर करने वाला है. करवा चौथ के दिन या खासतौर पर सुबह के समय कुछ खास चीजों का दिखना बहुत शुभ माना जाता है. यदि आपको सुबह ये चीजें दिख जाएं तो मान लें कि आपको जीवन में भरपूर प्यार मिलने जा रहा है.
गाय: करवा चौथ की सुबह यदि गाय दिखे या गाय की आवाज सुनाई दे तो यह संकेत है कि आपका दांपत्य जीवन खुशियों और प्यार से भरने वाला है. साथ ही जिन लोगों की शादीशुदा जिंदगी में कोई समस्या है तो यह उनके खत्म होने का संकेत है.
पक्षी: करवा चौथ की सुबह किसी सुंदर पक्षी का दिखना भी बहुत शुभ होता है. यह बताता है कि आपको जीवनसाथी का भरपूर प्यार करने वाला है. आपके जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ने वाली हैं.
सफेद फूल: करवा चौथ के दिन सुबह-सुबह सफेद फूल दिख जाएं तो यह बहुत ही शुभ होता है. यह वैवाहिक जीवन में खुशहाली और प्यार बढ़ने का सूचक है. ऐसा संकेत दिखे तो भगवान का धन्यवाद दें.
हरी घास: करवा चौथ के दिन हरी घास का दिखना भी बहुत अच्छा है. जिन लोगों को अब तक पार्टनर नहीं मिला है, यह उनकी जल्दी ही शादी होने का योग संकेत देता है. वहीं ऐसे लोग जो अपने जीवनसाथी से किसी कारणवश दूर हैं, हरी घास का दिखना उनके जल्द करीब आने का इशारा देता है.
नारियल: करवा चौथ की सुबह नारियल का दिखाई देना बेहद शुभ संकेत है. वैसे भी किसी भी दिन सुबह-सुबह नारियल या कलश का दिखना शुभ फल देने वाला है. यह बताता है कि आप पर मां लक्ष्मी की कृपा होने वाली है और आपके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर होने वाली है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)