Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज हराने के बाद पाकिस्तान टीम टी20 सीरीज में सीना चौड़ा कर उतरी. लेकिन दूसरी तरफ कंगारू ऐतिहासिक हार की खुन्नस निकालने के लिए तैयार थे. पहले ही टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान पर बुरी तरह टूट पड़ी. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मिनटों में मुकाबले को 29 रन से अपने नाम किया.
Trending Photos
Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज हराने के बाद पाकिस्तान टीम टी20 सीरीज में सीना चौड़ा कर उतरी. लेकिन दूसरी तरफ कंगारू ऐतिहासिक हार की खुन्नस निकालने के लिए तैयार थे. पहले ही टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान पर बुरी तरह टूट पड़ी. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मिनटों में मुकाबले को 29 रन से अपने नाम किया. बैटिंग में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने आतिशी अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों को आसमान ताकने पर मजबूर कर दिया.
मुकाबले पर रहा बारिश का साया
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में बारिश का साया देखने को मिला. बारिश के चलते टॉस में देरी हुई लेकिन सिक्का पाकिस्तान के पक्ष में गिरा. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. शुरुआत शानदार रही क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स दहाई का आँकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हुए. हारिस रऊफ और नसीम शाह ने पाकिस्तान को जल्दी विकेट दिलाया. लेकिन इसके बाद बैटिंग करने उतरे मैक्सवेल ने खूंटा गाड़ लिया था.
7 ओवर के मैच में मैक्सवेल की तबाही
बारिश के चलते 7 ओवर का मुकाबला हुआ, जिसके चलते मैक्सवेल तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे. विस्फोटक ऑलराउंडर ने हारिस-रऊफ नसीम शाह समेत पाकिस्तानी गेंदबाजों को रिमांड पर लिया. उन्होंने महज 19 गेंद में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 43 रन ठोक डाले. उन्हें स्टोइनिस का साथ मिला. स्टोइनिस ने 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 21 रन की पारी खेली. इन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया स्कोरबोर्ड पर 93 रन लगाने में कामयाब हुई.
ये भी पढ़ें.. BGT: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 8 प्लेयर्स के बीच छिड़ेगी 'महाजंग', रोमांच के ओवरडोज के लिए हो जाएं तैयार
पाकिस्तान टीम की हालत पतली
विस्फोटक बैटिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से घातक अंदाज में बॉलिंग भी हुई. नेथन एलिस और शेवियर बार्टलेट ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. पाकिस्तान के शुरुआती 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हुए. जिसमें बाबर आजम 3 रन जबकि रिजवान बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब पाकिस्तान के लिए अगला मैच करो या मरो की स्थिति के समान होगा.