Peacock Good Luck: अचानक से रास्ते में दिख जाए मोर, समझिए होने वाली है आपकी चांदी

Seeing Peacock Meaning: हिंदू धर्म में मोर को दिव्‍य पक्षी माना गया है. इसका धार्मिक महत्व भी है. इसे भगवान कार्तिकेय का वाहन माना जाता है. वैसे तो कभी-कभार आपको मोर दिख जाते होंगे, लेकिन घर से निकलते समय अचानक से मोर दिखना शुभ संकेत माना जाता है. आइए जानते हैं कि अचानक मोर दिखने से क्या होता है.

चंद्रशेखर वर्मा Sun, 27 Nov 2022-6:15 am,
1/5

उड़ता हुआ मोर दिखना बेहद दुर्लभ होता है. ऐसा दृश्य बेहद कम ही देखने को मिलता है, लेकिन कभी आपको उड़ता हुआ मोर दिख जाए तो यह काफी शुभ होता है. ऐसा होने पर आपको कहीं न कहीं से शुभ फल की प्राप्ति होगी.

2/5

आपके घर में सुबह अचानक मोर आ जाए तो समझिए कि आपकी तो बल्ले-बल्ले होने वाली है. ऐसा होना काफी शुभ संकेत होता है. ऐसा होने पर मानिए कि आपकी किस्मत चमकने वाली है या भाग्‍य उदय होने वाला है. वहीं, यह संकेत घर में कुछ मंगल कार्य होने का भी है.

3/5

नाचता हुआ मोर भी आसानी से नजर नहीं आता है, लेकिन ऐसा होने पर आप भविष्य को लेकर सजग हो सकते हैं. नाचता मोर आपको भविष्य में आने वाली समस्याओं से अवगत कराता है. वहीं, इसका दूसरा मतलब यह होता है कि जीवन में कुछ नया होने वाला है.

4/5

घर से निकलते ही यदि आपको अचानक से सुबह-सुबह मोर दिख जाए तो समझ लीजिए कि आपका दिन शुभ रहने वाला है. खासकर ऑफिस या कार्यक्षेत्र में काफी फायदा मिलेगा. सुबह-सुबह मोर की आवाज सुनना या मोर पंख देखना भी शुभ माना जाता है.

5/5

सपने में नाचता हुआ मोर दिख जाए तो यह आपको भविष्य को लेकर आगाह करता है. वहीं, अगर सपने में मोर पंख फैलाए दिखे तो आपको हाथों में बहुत बड़ी उपलब्धि हाथ लगने वाली है. ऐसी उपलब्धि जिसका इंतजार आपको काफी समय से था.(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link