MP मेट्रो में निकली है वैकेंसी; 1,45,000 रुपये तक सैलरी, यहां जानिए कैसे करें आवेदन और किन बातों का रखें ध्यान
Advertisement
trendingNow12588847

MP मेट्रो में निकली है वैकेंसी; 1,45,000 रुपये तक सैलरी, यहां जानिए कैसे करें आवेदन और किन बातों का रखें ध्यान

MP Metro Vacancy 2025: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए जरूरी योग्यता आदि डिटेल्स चेक करके आवेदन कर सकते हैं. 

MP मेट्रो में निकली है वैकेंसी; 1,45,000 रुपये तक सैलरी, यहां जानिए कैसे करें आवेदन और किन बातों का रखें ध्यान

MP Metro Vacancy 2025: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) ने कई पदों के लिए भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भर्ती अभियान उन उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है, जो रेलवे, मेट्रो या अन्य संबंधित क्षेत्रों में अनुभव रखते हैं. इस भर्ती में तीन प्रमुख पदों पर नियुक्ति की जाएगी, इच्छुक उम्मीदवार एमपी मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट mpmetrorail.com पर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत 1,45,000 रुपये तक सैलरी पाने का मौका मिल सकता है.

आवेदन की लास्ट डेट
इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स 17 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

वैकेंसी डिटेल्स और योग्यता
सीनियर सुपरवाइजर/संचालन - 4 पद
योग्यता: इंजीनियरिंग डिग्री/डिप्लोमा या बीएससी की डिग्री
रेलवे/रेलवे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/मेट्रो संगठन/मेट्रो सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के परिचालन विभाग में योग्यता-पश्चात अनुभव या मेट्रो संगठन को सेवा प्रदान करने वाली मान्यता प्राप्त निजी फर्म/मेट्रो संगठन को सेवा प्रदान करने वाली परामर्शदाता फर्म में काम का अनुभव होना चाहिए. 

सुपरवाइजर/संचालन (Supervisor/Operations)- 16 पद
योग्यता: इंजीनियरिंग/डिप्लोमा या बीएससी की  डिग्री के अलावा जो अनुभव सीनियर सुपरवाइजर/संचालन पदों के लिए मांगा गया है. 

सीनियर सुपरवाइजर/सुपरवाइजर (सिक्योरिटी)- 6 पद
योग्यता: किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
सशस्त्र बलों /सीआरपीएफ/सीआईएसएफ/पुलिस/बीएसए /आरपीएफ या अन्य अर्धसैनिक संगठन/रेलवे /रेलवे पीएसयू/मेट्रो संगठन/मेट्रो पीएसयू में सिक्योरिटी एजेंसी या मेट्रो संगठन की सेवा करने वाली निजी फर्म/मेट्रो संगठन की सेवा करने वाली सलाहकार फर्मों में सिक्योरिटी मैनेजमेंट में योग्यता के बाद का एक्सपीरियंस रखने वाले आवेदन कर सकते हैं. 

इस भर्ती में आकर्षक सैलरी ऑफर की जा रही है:
सीनियर सुपरवाइजर ग्रेड I: 46,000 - 1,45,000 रुपये मंथली सैलरी 
सीनियर सुपरवाइजर ग्रेड II: 40,000 - 1,25,000 रुपये मंथली सैलरी
सुपरवाइजर ग्रेड I: 35,000 - 1,10,000 रुपये मंथली सैलरी
सुपरवाइजर ग्रेड II: 30,000 - 1,00,000 रुपये मंथली सैलरी

जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आवेदन करते समय इन दस्तावेजों की सेल्फ अटैच्टेड कॉपी अपलोड करना जरूरी है:
एज सर्टिफिकेट (मेट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट)
एकेडमिक सर्टिफिकेट्स
एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
करेंट सैलरी स्लिप (पिछले तीन महीने की)

अवधि और अनुबंध
चयनित उम्मीदवारों को शुरू में 3 साल के कॉन्ट्रैक्स पर नियुक्त किया जाएगा. यह अवधि 5 साल तक बढ़ाई जा सकती है या 60 साल की आयु तक, जो भी पहले हो.

कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpmetrorail.com पर जाएं.
इसके बाद 'Recruitment' सेक्शन में जाकर संबंधित पद के लिए आवेदन करें.
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें.
फॉर्म सबमिट करने के बाद एक प्रिंटआउट जरूर लें.

Trending news