Astro Remedies: किस्‍मत खोल देगा रोटी का ये आसान उपाय, रॉकेट की स्‍पीड से मिलेगी तरक्‍की!

Roti ke totke, Saflta Paane ke Jyotish Upay: किस्मत संवारने में रोटी के उपाय या टोटके बहुत मददगार हो सकते हैं. ज्‍योतिष शास्‍त्र और लाल किताब में बताए गए रोटी के ये उपाय बेहद आसान हैं. कुछ टोटके तो इतने पॉवरफुल हैं कि किस्‍मत बदल सकते हैं. आज हम रोटी के कुछ ऐसे ही प्रभावी उपाय जानते हैं जो करियर में तरक्‍की पाने और धनवान बनने में मददगार हैं.

श्रद्धा जैन Sep 25, 2022, 13:00 PM IST
1/5

रोज सुबह पहली रोटी सेंकने के बाद उसमें शुद्ध घी लगाकर उसके 4 टुकड़े करें और ये खीर, शक्‍कर या गुड़ के साथ गाय, कुत्‍ते, कौवे और भिखारी को दें. ऐसा करने से पितृदोष, कालसर्प दोष समेत कुंडली के कई दोष दूर होते हैं और तेजी से तरक्‍की मिलने लगती है. बाधाएं दूर होती हैं. 

2/5

शनि या राहु-केतु के कारण जीवन में बाधाएं आ रही हैं, काम बनते-बनते बिगड़ रहे हैं तो रात की आखिरी रोटी में सरसों का तेल लगाकर काले कुत्‍ते को खिलाएं. किसी भी कुत्‍ते के बच्‍चे को भी खिला सकते हैं. इससे कामों में सफलता मिलने लगेगी. 

3/5

घर में कोई अतिथि आए या दरवाजे पर भिखारी उसे भोजन जरूर कराएं. भोजन में भी रोटी जरूर परोसें. इससे ग्रह शुभ फल देने लगते हैं. साथ ही पहली रोटी रोज गाय को आखिरी कुत्‍ते को दें. हो सके तो खुद भोजन करने से पहले रोटी गाय को खिला दें. 

4/5

यदि तमाम कोशिशों के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो रोटी के छोटे-छोटे टुकड़ें करें और उसमें शक्‍कर मिलाकर चीटियों को डालें. इससे बाधाएं दूर होंगी और जल्‍दी से सफलताएं मिलने लगेंगी. 

5/5

यदि करियर की रुकावटें दूर नहीं हो रही हैं तो रोटी रखने के पात्र में रखी रोटियों में से नीचे से तीसरी रोटी लें. फिर हाथ की पहली और दूसरी उंगली को तेल में डुबोएं और उनसे रोटी के बीच में लाइन खींचें. अब ये रोटी 2 रंग वाले कुत्‍ते को खिला दें. करियर की हर रुकावट दूर हो जाएगी. यह उपाय गुरुवार या रविवार को करना उचित होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link