Gemstone Benefits: बेहद चमत्कारिक होता है सूर्य का ये रत्न, नौकरी से लेकर कारोबार में दिलाता है सफलता
Ruby Gemstone: हर रत्न का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. आज जिस रत्न के बारे में बात करने जा रहे हैं, उसका संबंध सूर्य भगवान से माना जाता है. इसे माणिक्य यानी कि अंग्रेजी में रूबी कहा जाता है. लाल रंग का दिखने वाला ये रत्न काफी चमत्कारिक माना जाता है. इसे धारण करने के बाद अप्रत्याशित लाभ मिलने लगते हैं. हालांकि, किसी भी रत्न को ज्योतिषी सलाह के बाद ही धारण करना चाहिए.
माणिक्य रत्न धारण करने से यश, बल और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है, इसके साथ ही करियर में काफी तरक्की होती है. नौकरीपेशा और कारोबारियों के लिए ये रत्न काफी लाभप्रद माना जाता है. इसके साथ ही स्वास्थ्य के लिहाज से भी ये रत्न काफी शुभ माना जाता है.
माणिक्य रत्न हर कोई धारण नहीं कर सकता है. इसके लिए कुछ राशियों को ही शुभ माना जाता है. इनमें सिंह, धनु, मेष राशि के जातक शामिल होते हैं. हालांकि, बिना ज्योतिषी सलाह के इसे कभी धारण नहीं करना चाहिए, वरना नकारात्मक परिणाम भी मिलने लगते हैं.
जिस जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो माणिक्य रत्न धारण करना लाभप्रद माना जाता है. वहीं, कन्या, मकर, मिथुन, तुला और कुंभ राशि के लोग भी माणिक्य रत्न धारण कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले ज्योतिष सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए.
माणिक्य को बिना विधि के धारण नहीं करना चाहिए. इसको पहनने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. माणिक्य रत्न लाल या गुलाबी रंग का ही धारण करना चाहिए.
माणिक्य रत्न को रविवार के दिन ही धारण करें. इसे अनामिका अंगुली में पहनना काफी शुभ माना जाता है. इसका वजन छह या सवा सात रत्नी होना चाहिए. वहीं, इसे सोने या तांबे की धातु में पहनना चाहिए. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)