गौतम गंभीर को BCCI से 'रेड अलर्ट', कोचिंग पर गिर सकती है गाज, 5 महीने में डुबोई टीम इंडिया की लुटिया
Advertisement
trendingNow12583831

गौतम गंभीर को BCCI से 'रेड अलर्ट', कोचिंग पर गिर सकती है गाज, 5 महीने में डुबोई टीम इंडिया की लुटिया

Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बड़ी उम्मीदें लेकर गई टीम इंडिया भीगी बिल्ली साबित हुई. भारतीय टीम की स्थिति बेहद नाजुक है. कप्तान रोहित और कोहली जैसे स्टार प्लेयर्स आलोचनाओं में घिरे हैं. लेकिन अब गौतम गंभीर को भी बीसीसीआई से 'रेड अलर्ट' मिल गया है. 

 

Gautam Gambhir and Rohit sharma

Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बड़ी उम्मीदें लेकर गई टीम इंडिया भीगी बिल्ली साबित हुई. भारतीय टीम की स्थिति बेहद नाजुक है. कप्तान रोहित और कोहली जैसे स्टार प्लेयर्स आलोचनाओं में घिरे हैं. लेकिन अब गौतम गंभीर को भी बीसीसीआई से 'रेड अलर्ट' मिल गया है. कंगारू टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा. मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में होगा, अगर भारतीय टीम फिर हार जाती है तो गंभीर पर गाज गिर सकती है.

गंभीर के प्लान पर फोकस

एक तरफ कप्तान रोहित शर्मा और स्टार विराट कोहली की खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, दूसरी तरफ गौतम गंभीर और उनके सहयोगी स्टाफ का प्लान चर्चा में बना हुआ है. मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का सफर मुश्किल रहा है क्योंकि उसे आक्रामक और बेहद मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने सही संयोजन हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा है. मेहमान टीम शुक्रवार से यहां पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेलेगी जिसे जीतना उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. 

BCCI अधिकारी ने किया इशारा

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'एक टेस्ट मैच बचा है और फिर चैंपियंस ट्रॉफी है. अगर प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो गौतम गंभीर की स्थिति भी सुरक्षित नहीं होगी. वह कभी भी बीसीसीआई की पहली पसंद नहीं थे (वीवीएस लक्ष्मण थे) और कुछ जाने-माने विदेशी नाम तीनों प्रारूप के कोच नहीं बनना चाहते थे इसलिए वह एक समझौता थे. जाहिर है कुछ अन्य मजबूरियां भी थीं.'

ये भी पढ़ें.. Jasprit Bumrah: नए साल पर बुमराह के लिए 'गुड न्यूज', अश्विन का 8 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त, बरकरार नंबर-1 का ताज

गंभीर की कोचिंग में लगे दाग

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया पर गहरे दाग लगे. श्रीलंका से भारत को वनडे सीरीज में ऐतिहासिक शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके बाद न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 की हार ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी. अब ऑस्ट्रेलिया में भी गंभीर एंड कंपनी फेल नजर आई. अब सिडनी टेस्ट टीम इंडिया के लिए ही नहीं बल्कि गौतम गंभीर के लिए भी करो या मरो के समान होगा. 

Trending news