Shani Dev: शनिवार को बना विशेष संयोग, ये खास काम करते ही बरसेगी शनि कृपा, दूर होंगे सारे कष्ट
Shani ke Upay: शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. कल 26 नवंबर 2022, शनिवार को विशेष संयोग बन रहा है. इस शनिवार को किए उपाय शनि देव को प्रसन्न करेंगे और उनकी कृपा दिलाएंगे. हिंदी पंचांग के अनुसार 26 नवंबर 2022 को चंद्रमा धनु राशि में रहेगा. इसके साथ ही वृश्चिक राशि में सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह की युति बन रही है. वहीं सबसे अहम बात कि शनि अपनी ही राशि मकर में मौजूद हैं. ऐसे में यह सारी स्थितियां शनि की कृपा पाने के उपाय करने के लिए बेहद शुभ है.
अशुभ शनि देते हैं भारी कष्ट: यदि शनि की साढ़े साती-ढैय्या चल रही हो. कुंडली में शनि अशुभ हों तो व्यक्ति को जीवन में ढेरों कष्ट झेलने पड़ते हैं. शारीरिक-मानसिक कष्ट झेलने पड़ते हैं, धन हानि हो सकती है, आत्मविशवास की कमी परेशान करती है. व्यक्ति बेवजह के मामलों में फंस सकता है.
शनि के उपाय दिलाएंगे राहत: ऐसी स्थिति में शनि के कष्टों से राहत पाने के लिए कुछ उपाय कर लेने चाहिए. ये उपाय शनि देव को प्रसन्न करते हैं और जीवन की तमाम मुश्किलों से राहत दिलाते हैं. कामों में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
ये लोग जरूर कर लें उपाय: इस समय धनु राशि, मकर राशि, कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती, वहीं मिथुन राशि और तुला राशि पर ढैय्या चल रही है. लिहाजा इन 5 राशियों के जातकों को इस शनिवार कुछ खास उपाय जरूर कर लेने चाहिए.
शनि उपाय: शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाएं. संभव हो तो पीपल के पेड़ के नीचे भी दीपक जलाएं. शनि से संबंधित चीजों का दान करें. शनि चालीसा पढ़ें. गरीब-असहाय लोगों की मदद करें. मेहनतकश लोगों का सम्मान करें.
इन कामों से बचें: ऐसे काम न करें जो शनि देव को नाराज करते हों. खासतौर पर शनिवार के दिन ये काम न करें. मसलन- गरीब-जरूरतमंदों को न सताएं. ना ही उनका अपमान करें. किसी को धोखा न दें. बेजुबान जानवरों को न सताएं. परिश्रम करने वालों का अपमान नहीं करें, ना ही उनका दिल दुखाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)