हिमाचल प्रदेश में भीषण ठंड, पाइपों और नदियों का पानी जमा; जम्मू-कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे
Advertisement
trendingNow12570394

हिमाचल प्रदेश में भीषण ठंड, पाइपों और नदियों का पानी जमा; जम्मू-कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे

Weather News: दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंड का आगाज हो रहा है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों और हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और शीतलहर के कारण लोगों को जीवन नरक बना हुआ है.

हिमाचल प्रदेश में भीषण ठंड, पाइपों और नदियों का पानी जमा; जम्मू-कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे

Delhi NCR Weather: दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंड का आगाज हो रहा है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों और हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और शीतलहर के कारण लोगों को जीवन नरक बना हुआ है. एक दो दिन के लिए घूमने पहुंचे सैलानियों की तो मौज है, लेकिन जो मूल निवासी हैं कश्मीर के, उनसे पूछिए कैसे हाल बेहाल हो रहा है. लोग बीमार हो रहे हैं, अस्पतालों में OPD फुल चल रही है. वहीं रविवार को बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करना पड़ा जबकि कश्मीर में तापमान अब भी शून्य से बहुत नीचे बना हुआ है, हांलाकि रात का तापमान बढ़ने से लोगो को हाड़कंपाने वाली ठंड से कुछ राहत जरूर मिली है.

हिमाचल प्रदेश में, ताबो शून्य से 11.6 डिग्री नीचे तापमान के साथ सबसे सर्द स्थान रहा, जबकि सुमडो, कुसुमसेरी और कल्पा में तापमान क्रमश: शून्य से 5.3 डिग्री नीचे, शून्य से 4.8 डिग्री नीचे और शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

ऊना में एक डिग्री सेल्सियस और भुंतर में 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. ऊना राज्य का सबसे गर्म स्थान भी रहा, जहां अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो शनिवार के 24.5 डिग्री सेल्सियस से कम है.

मौसम केंद्र ने 24 से 26 दिसंबर तक मंडी में भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र और बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में घने कोहरे के लिए पीली चेतावनी भी जारी की. इस अवधि के दौरान निचली पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर बर्फ की मोटी परत जमी हुई देखी जा सकती है.

ऊंचाई वाले आदिवासी इलाकों और पहाड़ी दर्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां पारा हिमांक बिंदु से 14-18 डिग्री नीचे बना हुआ है. मध्य एवं ऊंची पहाड़ियों में कई स्थानों पर पाइपों में पानी जम गया , साथ ही झरने और छोटी नदियों में भी पानी जम गया जिससे पानी का बहाव कम हो गया और जल विद्युत उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में भी अत्यधिक ठंड के कारण जल आपूर्ति वाली लाइनों में पानी जम गया और कई जलाशयों की सतह पर बर्फ की पतली परत जम गई.

शीतलहर की स्थिति

शनिवार रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो पिछली रात से लगभग चार डिग्री अधिक है. वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर के तौर पर प्रसिद्ध दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. गुलमर्ग स्कीइंग गतिविधियों के लिए मशहूर जगह है.

कश्मीर के प्रवेश द्वार शहर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि पांपोर क्षेत्र के कोनीबल गांव में तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. कोनीबल गांव, घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा.

राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार को भी शीतलहर की स्थिति बनी रही और करौली में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर मौसम केन्द्र प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा और कहीं-कहीं पर कोहरा छाया रहा. उन्होंने बताया कि राज्य में शनिवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर व जालौर में 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि करौली में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उन्होंने बताया कि बीती रात संगरिया में 5.3 डिग्री, फतेहपुर में 5.4 डिग्री, चूरू और अलवर में 6.6 डिग्री, श्रीगंगानगर में 7 डिग्री, धौलपुर में 7.5 डिग्री और अंता में 7.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. अन्य कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा और इस दौरान न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने कहा कि सुबह 8:30 बजे आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.

उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में कार्यक्रम रद्द किए

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को जम्मू में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और यहां भीषण शीत लहर के मद्देनजर बिजली विभाग तथा अन्य आवश्यक सेवाओं के कामकाज की निगरानी करने के मकसद से श्रीनगर में ही रहने का फैसला किया है. कश्मीर घाटी इस समय भीषण शीतलहर की चपेट में है और शनिवार को श्रीनगर शहर में तापमान शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया - जो तीन दशक से अधिक समय में यहां सबसे ठंडी रात रही.

घाटी के अन्य स्थानों पर भी तापमान शून्य से नीचे रहा, जिसके कारण कई इलाकों में जलापूर्ति करने वाली पाइप लाइन में भी पानी जम गया जबकि बार-बार होती बिजली कटौती से स्थिति और भी खराब हो गई है.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कश्मीर घाटी में भीषण ठंड और इसके कारण बिजली-पानी की आपूर्ति में कठिनाइयों के मद्देनजर मैंने जम्मू में अपने आगामी कार्यक्रमों को रद्द करने तथा अगले सप्ताह के लिए श्रीनगर में रहने का फैसला किया है. मैं व्यक्तिगत रूप से बिजली विभाग और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कामकाज की निगरानी कर सकूंगा.’

अब्दुल्ला ने कहा कि वह राजस्थान के जैसलमेर से वापस लौट रहे हैं. मुख्यमंत्री जैसलमेर में जीएसटी परिषद की बैठक में शिरकत करने गए थे. उन्होंने कहा, ‘मैं जैसलमेर से वापस आ रहा हूं और कल सुबह श्रीनगर पहुंच जाऊंगा.’

उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि जम्मू में मेरे कार्यक्रम रद्द करने से आयोजकों को कुछ असुविधा होगी और मैं इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं. हालांकि, मौजूदा परिस्थितियों में ऐसा करना सही है.’

हिमाचल प्रदेश: चार जिलों में कड़ाके की ठंड का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. स्थानीय मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी जिलों में सोमवार से चार दिनों के लिए कड़ाके की ठंड का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार तक मध्य और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का भी अनुमान जताया है.

विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया लेकिन मौसम शुष्क रहा और दिन के समय तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.

राज्य में ताबो सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 11.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया जबकि सुमदो, कुसुमसेरी और कल्पा में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 5.3 डिग्री नीचे, शून्य से 4.8 डिग्री नीचे और शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.वहीं ऊना में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री दर्ज किया गया जबकि भुंतर में तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

विभाग के मुताबिक, ऊना राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शनिवार के 24.5 डिग्री सेल्सियस से कम है. मौसम केंद्र ने 24 से 26 दिसंबर तक मंडी में भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र और बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में घने कोहरे का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 27 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों के एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित होने की संभावना है. विभाग ने बताया कि 23-24 दिसंबर को कुछ स्थानों पर और 27-28 दिसंबर को कई स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. राज्य में किसान लगातार शुष्क मौसम और पाले के कारण चिंतित हैं. ये दोनों मौसम स्थितियां नवंबर और दिसंबर में बोई गई रबी फसलों के लिए हानिकारक हैं. (भाषा)

ये भी पढ़ें- बैंकॉक की फ्लाइट में हजारों फीट ऊपर 'सूरतियों' की मस्ती... खमन थेपला खाते-खाते लाखों की शराब खींच दी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news