Rahu Favorite Zodiac: इन राशि वालों पर मेहरबान रहते हैं राहु, कभी नहीं करते परेशान; धन-दौलत से भर देते हैं जातक का घर
Favorite Zodiac Signs of Rahu: ज्योतिष शास्त्र में राहु को क्रूर ग्रह माना गया है. कहते हैं कि वे जिस पर क्रोधित हो जाएं, उसका सर्वनाश होते देर नहीं लगती. लेकिन कुछ ऐसी भी राशियां हैं, जो राहु को बेहद प्रिय हैं. उन्हें वे हमेशा शुभ फल प्रदान करते हैं.
Rahu Favorite Zodiac Signs: वैदिक शास्त्र में राहु को क्रोधी और मायावी छाया ग्रह माना गया है. कहते हैं कि राहु एक ऐसा ग्रह है, जो मनुष्य को उसकी हद में रहना सिखाता है. जब कोई व्यक्ति शरीर, पैसे और शोहरत के घमंड में चूर हो जाता तो राहु जीवन में ऐसी परिस्थितियां पैदा कर देते हैं कि वह अहंकारी मनुष्य एक-एक पैसे के लिए कंगाल हो जाता है. साथ ही अनेक बीमारियों से घिर जाता है. ऐसा करके राहु उसका घमंड तोड़ देते हैं.
कई परिस्थियों में देते हैं शुभ फल
हालांकि ऐसा भी नहीं है कि राहु हमेशा जीवन में बुरे फल ही प्रदान करता है. कुछ स्थितियों में वे ऐसे शुभ फल भी देते हैं, जिसके बारे में मनुष्य महज कल्पना ही कर सकता है. उनकी 2 प्रिय राशियां भी हैं, जिन पर हमेशा राहु का स्नेह बरसता है और जीवन में तमाम कामयाबियां हासिल करते हैं. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.
राहु की प्रिय राशियां (Rahu Favorite Zodiac Signs)
वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi)
राहु की सबसे प्रिय राशि (Rahu Favorite Zodiac) वृश्चिक है. इस राशि पर हमेशा उनका आशीर्वाद बरसता है. इस राशि के लोग नौकरी-कारोबार में खूब तरक्की हासिल करते हैं. उन्हें करियर में अचानक इतनी बड़ी कामयाबी मिलती है, जिसके बारे में उन्होंने पहले कभी सोचा भी नहीं होता है. उनकी आय के कई स्रोत बनते हैं और वे सदा सुख-वैभव वाला जीवन जीते हैं. समाज में उनकी शोहरत फैलती है और संतान की ओर से उन्हें निश्चिंतता होती है.
सिंह राशि (Singh Rashi)
यह राशि भी राहु को बेहद प्रिय (Rahu Favorite Zodiac) है. राहु के आशीर्वाद की वजह से उन्हें जीवन में कोई बड़ी परेशानी नहीं झेलनी पड़ती. उन्हें एक के बाद एक बड़ी कामयाबियां हासिल होती हैं. राहु की कृपा से उनकी काया निरोगी और मन स्वस्थ रहता है. जब राहु सिंह राशि में विराजमान होते हैं तो जातकों के लिए स्वर्णकाल जैसा युग शुरू हो जाता है. वे जीवन में सभी प्रकार के सुख भोगते हैं. उन्हें अचानक कहीं से धनलाभ होता है या पैतृक संपत्ति हासिल होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)