Mathura Hindi News: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस बल तैनात किया है, लेकिन कई पुलिसकर्मी ड्यूटी छोड़ गप्पे मारते या मोबाइल में व्यस्त दिखे.
Trending Photos
Mathura News/KANHAIYA LAL SHARMA: उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन में नए साल पर बांके बिहारी के भक्तों की भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने पिछले हफ्ते पाबंदी लगाई थी. बाहरी वाहनों का प्रवेश रोक दिया था, लेकिन शुक्रवार को इसकी धज्जियां उड़ती दिखाई दीं. वहां गाड़ियों के अलावा भक्तों की भारी भीड़ दिखाई और पुलिस भी सक्रिय नहीं दिखाई दी.
पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर
तिराहे और चौराहों पर पुलिस बल तैनात है, लेकिन कई जगहों पर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी छोड़कर चाय-पान की दुकानों या पेड़ों के नीचे गप्पे मारते और मोबाइल में व्यस्त नजर आए. इससे भीड़ को नियंत्रित करने में मुश्किल हो रही है.
वाहनों ने बढ़ाई परेशानी
पुलिस की लापरवाही का फायदा ई-रिक्शा और चार पहिया वाहन चालक उठा रहे हैं. वे भीड़ के बीच अपने वाहन दौड़ा रहे हैं, जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों और मंदिर जाने वाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रशासन से भक्तों की अपील
भक्तों ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर मार्ग पर बेहतर प्रबंधन किया जाए और पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए जाएं.
इसे भी पढे़ं: Mathura News: क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक वृंदावन में नया ट्रैफिक प्लान, कार से जाने वाले हो जाएं सावधान
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और Latest UP Religion News Hindi पाएं की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!