Rahu Gochar 2023 effect: ग्रहों का एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करना सामान्य प्रक्रिया है, अब राहु का मीन राशि में प्रवेश करने का समय आ गया है जहां पर राहु करीब डेढ़ वर्ष अर्थात मार्च 2025 तक रहेंगे. राहु मीन राशि में इसी महीने की 30 अक्टूबर की शाम को पहुंचेंगे. राहु का मीन राशि में जाना सभी राशियों के लोगों को प्रभावित करेगा. तुला, वृश्चिक और धनु राशि के लोगों का आर्थिक पक्ष कैसा रहेगा, आइए इसे समझते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुला राशि


तुला राशि के लोगों को राहु के मीन राशि में आते ही आपको अपने काम में स्वयं को एक तरह से डुबो देना होगा. यानी आप जितना अधिक परिश्रम करेंगे, आपकी उन्नति का दरवाजा उतना ही अधिक खुलता जाएगा, इसलिए आपको मेहनत के लिए तैयार रहना होगा. कारोबारियों को सरकारी या गैर सरकारी कहीं से भी कर्ज लेने से बचना चाहिए. यदि बिना लोन लिए काम ही नहीं चल रहा हो और लोन लेना बहुत ज्यादा जरूरी हो तो लोन लेने से पहले ही उसकी अदायगी की योजना बना लेनी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई दिक्कत न हो.


वृश्चिक राशि


वृश्चिक राशि के कारोबारियों को राहु सावधान करने आए हैं. कहने के मतलब है कि व्यापार करने वाले लोगों को आर्थिक मामलों से संबंधित निर्णय लेते समय सावधानी खूब सोच विचार कर लेना चाहिए. आपकी जरा सी जल्दबाजी आपको आर्थिक नुकसान कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, इसलिए सारे पहलुओं पर विचार करने के बाद ही आर्थिक फैसले लें.


धनु राशि


धनु राशि के कारोबारियों की व्यापारिक व्यस्तता कुछ इतनी अधिक बढ़ जाएगी कि आप परिवार के लिए समय नहीं निकाल सकेंगे, जिससे पारिवारिक जीवन कुछ असंतुलित हो सकता है. कारोबारी अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए नेटवर्क बढ़ाने का कार्य करें. यदि आप भूमि खरीदने की योजना बना रहे हैं तो भूमि देखने और उसके कानूनी पहलू परखने के बाद ही खरीदें, अच्छी तरह से पड़ताल कर लेना चाहिए ताकि किसी तरह का धोखा न हो.