Benefits Of Ramcharitmanas Chaupai: हिंदू धर्म में राम चरितमानस को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इस ग्रंथ में कुछ चौपाइयां ऐसी हैं, जिनका अगर नियमित रूप से जाप किया जाए, तो व्यक्ति के जीवन से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. साथ ही, व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. राम चरितमानस की रचना गोस्वामी तुलसीदास ने की थी. आइए जानते हैं राम चरितमानस की महत्वपूर्ण चौपाइयों के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संतान प्राप्ति के लिए 


‘जे सकाम नर सुनहिं जे गावहिं।
सुख संपत्ति नानाविधि पावहिं।।


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार  अगर आपको संतान प्राप्ति की इच्छा है, तो काफी समय से संतान सुख से वंचित हैं, तो नियमित रूप से रामचरित मानस की इस चौपाई का जाप करने से जल्द ही खुशखबरी मिलेगी. 


सभी मनोकामना पूर्ति के लिए 


कवन सो काज कठिन जग माही।
जो नहीं होइ तात तुम पाहीं।।


शास्त्रों के अनुसार अगर लंबे समय से आपकी कोई मनोकामना अधूरी है और आप उसे पूर्ण करने की इच्छा रखते हैं, तो राम चरितमानस की इन चौपाइयों का जाप करने से जल्द ही लाभ होगा. 


आजीविका प्राप्ति के लिए 


बिस्व भरन पोषन कर जोई।
ताकर नाम भरत असहोई।।


शत्रुओं के नाश के लिए


बयरू न कर काहू सन कोई।
रामप्रताप विषमता खोई।।


अगर कार्यक्षेत्र या आपके जीवन में शत्रुओं का भय बना हुआ है और तरक्की में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. तो इस चौपाई के जाप से जल्दी ही शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे. हीं, तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे.


भगवान श्री राम की शरण पाने के लिए


सुनि प्रभु वचन हरष हनुमाना।
सरनागत बच्छल भगवाना।।


रोग से छुटकारा पाने के लिए 


दैहिक दैविक भौतिक तापा।
राम राज नहिं काहुहिं ब्यापा।।


विवाह के लिए


तब जनक पाइ बसिष्ठ आयसु ब्याह साज संवारि कै।


मांडवी श्रुतिकीरित उरमिला कुंअरि लई हंकारि कै।।



राम चरितमानस चौपाई के नियम 


राम चरितमानस की चौपाई का पाठ करने से पहले उसके नियमों के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है. चौपाई का पाठ करने से पहले स्नान अवश्य कर लें. इसके बाद चौकी पर राम दरबार या श्री राम की मूर्ति स्थापित करें. इसके बाद घी का दीपक जलाएं. इसके बाद हनुमान जी और गणपति का आह्वान करें. फिर राम चरितमानस का पाठ शुरू करें. इससे व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी. साथ ही, भगवान श्री राम की कृपा मिलेगी. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)