Rashifal Aaj: आज आपके घर में हो सकता है मांगलिक कार्य, करियर में शुभ सूचना कर रही इंतजार; जानिए कैसा रहेगा आपका राशिफल
Horoscope Today: धनु राशि के युवाओं के पास यदि कोई मित्र मदद की उम्मीद लेकर आता है, तो उसे निराश न करें, जानें अपना राशिफल.
Horoscope Today 05 July 2023, Rashifal, Daily Horoscope: बुधवार को सिंह राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्य आज सहकर्मियों की मदद से पूरे करने होंगे, इसलिए मदद करने में और लेने में तनिक भी संकोच न करें, वहीं कुंभ राशि के बिजनेस करने वालों को सतर्क रहना होगा, खासकर कोई नई डील करने जा रहे हैं तो सजग हो जाए.
मेष - मेष राशि (Horoscope Today) के लोग ऑफिशियल काम को समय सीमा के अंदर पूरा करने की पहले से प्लानिंग कर लें, तो यह उनके और उनके संस्थान दोनों के लिए ही अच्छा होगा. व्यापारी वर्ग कारोबार के कार्य प्रणाली में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विचार करें, यह बदलाव व्यापार का विस्तार करने में सहायक होगा. युवाओं ने जिन कार्यों को लेकर प्लानिंग करी थी आज उन कार्यों के पूरा होने में संदेह है, जिसे लेकर मन छोटा न करें. यदि आप घर के बड़े है तो छोटे सदस्यों की गलतियों को बहुत बड़ा न बनाएं बल्कि उन्हें समझाकर माफ कर दें. सेहत की बात करें तो अपेंडिक्स से जूझ रहे लोग दवाएं और डॉक्टर के संपर्क में रहें.
वृष - इस राशि (Horoscope 5 July 2023) के नौकरीपेशा लोगों पर ऑफिशियल कामकाज का भार अचानक बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, कार्य का भार कम करने के लिए इसे सहकर्मियों के साथ साझा करें तो इससे आपको कुछ राहत मिलेगी. कारोबार करने वाले लोगों के लिए नए समझौतों के साथ फायदे का दिन है. युवा वर्ग अपने से बड़े सभी लोगों का और साथ ही अपने गुरुओं का सम्मान करें उनके मार्गदर्शन से आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है जिसे हल्के में न लेते हुए तत्काल ही डॉक्टर से संपर्क करें. सेहत की दृष्टि से इंफेक्शन होने की आशंका है, इसलिए खासकर खानपान को लेकर सचेत रहें.
मिथुन - मिथुन राशि (Horoscope Today) के नई नौकरी के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलने की पूरी संभावना नजर आ रही है, इसलिए अपनी मेहनत में कोई कसर न छोड़े. स्क्रैप और लोहे का कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा. युवा वर्ग किसी भी काम के लिए अति आत्मविश्वास न दिखाएं, छोटा सा काम भी गंभीर चुनौतियां दे सकता है. घर में अतिथियों का आगमन जेब ढीली करा सकता है, इसलिए घरेलू खर्च की राशि को पहले से ही कुछ बढ़ा लेंगे तो अचानक धन की जरूरत से बचे रहेंगे. जो लोग डॉक्टर के सलाह अनुसार कैल्शियम की दवा खाते हैं, वह लोग दवा खाना न भूलें.
कर्क - इस राशि (Horoscope 5 July 2023) के लोगों का प्रबंधन कौशल कार्यस्थल पर सबके लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा, इसके साथ ही अधीनस्थ आपसे प्रेरित भी होंगे. आज के दिन कारोबारी यदि कोई डील करने जा रहे हैं तो डील से पहले पुख्ता तैयारी जरूर करें. युवा वर्ग को आज के दिन मिलने वाले अवसरों को भुनाने के लिए लगन के साथ कार्य करना पड़ेगा. दांपत्य जीवन में शांति बनाए रखने का प्रयास करना होगा, इस ओर यदि खुद से पहल करनी पड़े तो संकोच न करें. सेहत की बात करें तो अचानक से मितली, उल्टी या शारीरिक कमजोरी की आशंका है.
सिंह - सिंह राशि (Horoscope Today) के लोगों को ऑफिशियल कार्य आज सहकर्मियों की मदद से पूरे करने होंगे, इसलिए मदद करने में और लेने में तनिक भी संकोच न करें. व्यापारियों को अपनी पैनी निगाह काम के साथ-साथ विरोधियों पर भी रखनी होगी, क्योंकि वह आपको क्षति पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए दिन परेशानियों वाला होगा इसलिए गंभीर विषयों को ठीक से पढ़े. घर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें, सबके साथ कुछ इंडोर गेम्स भी खेल सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से खानपान में फाइबर के बने खाद्य-पदार्थों का अधिक सेवन करना उत्तम रहेगा.
कन्या - इस राशि (Horoscope 5 July 2023) के लोगों को कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ ज्ञान का अहंकार दिखाने से बचना होगा, अन्यथा यह दोस्ती के रिश्ते में दरार ला सकता है. व्यापारी वर्ग को सजगता के साथ कार्य करने होंगे, छोटी सी चूक बड़े नुकसान का सामना करा सकती है. युवा वर्ग को आज के दिन मानसिक रूप से बहुत कूल रहना चाहिए क्योंकि अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति बहुत एक्टिव है. घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य में अचानक से गिरावट होने की आशंका है जिसके चलते आपका धन अधिक खर्च हो सकता है. सेहत में मानसिक रूप से प्रसन्न रहना होगा, आज तनाव के चलते थोड़ी तबियत ढीली हो सकती है.
तुला - तुला राशि (Horoscope Today) के लोगों के कार्य के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर आनंद की अनुभूति होगी. कारोबारी व्यवसाय में मुनाफा व नयी योजना बनाएंगे, तो वहीं दूसरी ओर व्यापार में बदलाव के बारे में भी सोचेंगे. युवाओं को विशेष सलाह दी जाती है कि घर हो या बाहर सभी को समान दृष्टि से देखें. बच्चों ने यदि कोई गलती की है तो उन पर बच्चों पर क्रोध करने से पहले उसके पक्ष को जान लें, अन्यथा घर का माहौल खराब हो सकता है. सेहत की बात करें तो मधुमेह के रोगी खान-पान को लेकर संयमित रहे, इसके साथ ही आपको किसी तरह का चोट न लगे इसका खास ध्यान रखें.
वृश्चिक - इस राशि (Horoscope 5 July 2023) के नौकरीपेशा लोगों के ऑफिस में आज के दिन स्थितियां सामान्य रहने वाली है, आज मन मुताबिक कार्य करने का अवसर मिलेगा. निवेश की प्लानिंग कर रहे व्यापारियों को अपना बजट पहले से ही तैयार कर लेना चाहिए जिससे आगे चलकर किसी तरह की समस्या न हो. युवा वर्ग सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, इसके साथ ही जनसंपर्क को एक्टिव भी रखें. आज के दिन संतान एवं अपने टैलेंट को अपडेट करने के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है. जिन लोगों को फेफड़े से संबंधित दिक्कत है उन्हें मौसमी परिवर्तन में अपना खास ध्यान रखना होगा.
धनु - धनु राशि (Horoscope Today) के लोगों को ऑफिस की ओर से यात्रा करनी पड़ सकती है, सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हुए यात्रा पर निकले. जिन लोगों की व्यापार के सिलसिले में कोई मीटिंग है, तो उसमें सफलता मिलने के आसार दिखाई दे रहें है. युवाओं के पास यदि कोई मित्र मदद की उम्मीद लेकर आता है, तो उसे निराश न करें. अपनों के साथ और सहयोग से पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित बना रहेगा. सेहत की बात करें तो दांतों से संबंधित दिक्कत हो सकती है, ऐसे में घरेलू उपचार न करते हुए जल्दी किसी अच्छे डेंटिस्ट से संपर्क करें.
मकर - इस राशि (Horoscope 5 July 2023) के सरकारी विभाग से जुड़े लोगों को जिम्मेदारियों के साथ-साथ पदोन्नति की संभावना है. जो लोग नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं या उसकी योजना तैयार कर रहे हैं तो किसी वरिष्ठ की सलाह अवश्य लें. कार्य को भलीभांति न समझना एवं सदैव सपने देखते रहना भविष्य में युवा वर्ग के लिए हानिकारक साबित होगा. जीवनसाथी किसी बात पर नाराज हो गए हो तो उन्हें मना ले संभवतः वह बात सुनेंगे. सेहत की बात करें तो बिगड़ा रवैया सेहत में गिरावट ला सकता है इसलिए खानपान में पौष्टिक आहार को प्राथमिकता दें.
कुंभ - कुंभ राशि (Horoscope Today) के लोग कार्यस्थल पर बिना सोचे-समझे किसी का पक्ष न लें नहीं तो मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस करने वालों को सतर्क रहना होगा, खासकर कोई नई डील करने जा रहे हैं तो सजग हो जाए. आज के दिन युवाओं की आत्मशक्ति में वृद्धि होगी, जिस कारण व सभी कार्यों को करने में सफल होंगे. परिवार में यदि कोई मनमुटाव चल रहा है तो आज के दिन उसे इग्नोर करें क्योंकि अचानक से घर पर अतिथियों का आगमन हो सकता है. आज के दिन स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, जिस कारण आप आंतरिक तौर पर अच्छा महसूस करेंगे.
मीन - इस राशि (Horoscope 5 July 2023) के लोग ऑफिशियल कार्यों को पूरी तत्परता के साथ करें तभी कार्य समय पर पूरे हो सकेंगे. व्यापारियों का छोटा सा प्रयास बिगड़ते कार्यों को भी बना देगा, इसलिए छोटी-छोटी बातों पर हताश न हो. युवाओं को अपने ज्ञान का बखान करने से बचना होगा, अन्यथा यह आपको दूसरों के सामने छोटा साबित कर सकता है. घर में अगर किसी का जन्मदिन है तो उन्हें उपहार भेंट करें, इसके साथ ही सभी के सहयोग से छोटी सी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं. सेहत की बात करें तो ऊंचाई वाली जगह पर काम करते समय सतर्क रहना होगा क्योंकि गिरकर चोट लगने की आशंका है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)