Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर बन रहे हैं ये 4 शुभ योग, पूजा करने से मिलेगा दोगुना फल
Saraswati Puja 2023: बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा करने का विधान है. इस बार बसंत पंचमी का त्योहार 26 जनवरी को मनाया जाएगा. इस बार यह त्योहार, इसलिए भी खास है क्योंकि 4 शुभ योग बन रहे हैं.
Auspicious yoga On Basant Panchami: हिंदू पंचाग के अनुसार, बसंत पंचमी का त्योहार हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल यह त्योहर 26 जनवरी को गुरुवार के दिन पड़ रही है. इस दिन 4 शुभ योग भी बन रहे हैं. ऐसे में इस दिन बसंत पंचमी का महत्व और भी बढ़ गया है. इस बार मां सरस्वती की पूजा- अर्चना करने से दोगुना फल की प्राप्ति होगी.
तिथि और शुभ मुहूर्त
माघ शुक्ल पंचमी तिथि 25 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 33 मिनट से शुरू होकर 26 जनवरी को सुबह 10 बजकर 37 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, बसंत पंचमी का त्योहार 26 जनवरी को मनाया जाएगा. ऐसे में शुभ मुहूर्त 26 जनवरी को सुबह 7 बजकर 6 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. इस दौरान मां सरस्वती की पूजा- अर्चना की जा सकती है.
शुभ योग
इस बार बसंत पंचमी के दिन चार शुभ योग बन रहे हैं. ये योग शिव योग, सिद्ध योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बने हैं. रवि योग 26 जनवरी को शाम 6 बजकर 56 मिनट से शुरू होकर 27 जनवरी को सुबह 7 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. वहीं, सर्वार्थ सिद्धि योग 26 जनवरी शाम 6 बजकर 58 मिनट से लेकर 27 जनवरी सुबह 7 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. शिव योग इस दिन प्रातः काल से शुरू होकर दोपहर 3 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. इसके बाद सिद्ध योग की शुरुआत हो जाएगी.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)