Baby Born on Saturday Astrology: शनिवार के दिन का स्वामी शनि ग्रह को माना गया है. शनि देव की चाल को ध्यान में रखते हुए शनिवार को जन्म लेने वाले लोग अपने कार्य को धीमी गति से संपन्न करते हैं. धीमेपन के स्वभाव के चलते, इन्हें आलसी एवं लापरवाह की संज्ञा भी दी जाती है, क्योंकि समय पर काम पूरा करने में, इन्हें दिक्कत आती है. धीमी गति के स्वभाव के बाद भी यदि यह लोग ठान लें तो लक्ष्य को पाने में कोई कोर-कसर भी नहीं छोड़ते हैं. इन्हें याद दिलाना पड़ता है और जैसे ही इन्हें अपने लक्ष्य की याद आती है, फिर सारा आलस्य छोडकर उसे पाने में जुट जाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेमी स्वभाव


शनिवार को जन्म लेने वाले हंसमुख स्वभाव के होते हैं. बात-बात पर अपने आसपास के लोगों को हंसाने में पीछे नहीं रहते हैं. इसी कारण ये लोग जहां भी रहते हैं, वहां पर छाए रहते हैं. यह अच्छे प्रेमी भी साबित होते हैं और इस दिन जन्म लेने वाले युवा यदि प्रेम संबंध में हों तो उनके रिश्ते में प्रगाढ़ता आती है. धन को व्यर्थ में खर्च करने में यह संकोच करते हैं. यहां तक कि यदि किसी कार्य में कुछ परिश्रम कर खर्च को कम किया जा सकता है तो यह परिश्रम करने से नहीं हिचकते हैं. इनमें कष्टों को सहने का साहस होता है और इसलिए यह सफल लोगों की श्रेणी में आते हैं, क्योंकि कष्ट सहने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. 


विषम परिस्थिति


यह किसी भी परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं और कितनी ही विषम परिस्थिति हो, कभी भी विचलित नहीं होते हैं. हर परिस्थिति का धैर्य के साथ मुकाबला करते हैं, इसलिए यह कामयाब भी हो जाते हैं. इनका दांपत्य जीवन बहुत अच्छा नहीं रहता है और जीवन में तमाम तरह के उतार चढ़ाव आते-जाते रहते हैं. पेट से जुड़े रोग दिक्कत देते हैं, इसलिए इन्हें खानपान में विशेष हिदायत बरतनी चाहिए.