Shaniwar Ko Janme Logon ka Swabhav: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति की राशि और कुंडली से उसका स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है. हर व्यक्ति का स्वभाव, एनर्जी और महत्व अलग होता है. कहते हैं कि बच्चा सप्ताह के जिस दिन पैदा होता है, उसमें उसी से संबंधित गुण भी झलकते हैं. शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है. ऐसे में आज हम जानेंगे शनिवार के दिन जन्मी महिलाओं का स्वभाव कैसा होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार के दिन जन्मी महिलाओं का स्वभाव


होते हैं खुशमिजाज- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन जन्मी महिलाओं का गुस्सा वैसे तो नाक पर ही रहता है. लेकिन फिर भी ये बातों को जल्दी भुला देती हैं और एक नई शुरुआत करती हैं. ये महिलाएं परिस्थितियों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देती. शनिवार के दिन जन्मी महिलाएं छोटी-मोटी बातों को हंस कर टाल देती हैं. 


रिश्तों की समझती हैं अहमियत- शनिवार के दिन जन्मी महिलाएं रिश्तों की अहमियत समझती हैं. ये लड़कियां हर स्थिति में अपने परिवार और साथियों का साथ देती हैं. इनके इसी स्वभाव के कारण इन्हें घर-परिवार से बहुत प्यार मिलता है. अपने स्वभाव के कारण ही इनकी दोस्तों की लिस्ट बहुत लंबी होती है. 


होती हैं केयरिंग- शनिवार को जन्म लेनी वाली महिलाएं स्वभाव से केयरिंग होती हैं. ये एक बार जिस रिश्ते में पड़ जाती हैं, उसे पूरे दिल से निभाती हैं. ये लड़कियां दिल की साफ होती हैं. अपने पार्टनर की हर छोटी-बड़ी चीज का अच्छे से ध्यान रखती हैं. इसी कारण इनकी मैरिड लाइफ अच्छी रहती है. 


नाक पर रहता है गुस्सा- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन जन्मी लड़कियां स्वभाव से गुस्सैल होती हैं. गुस्सा हमेशा इनकी नाक पर बना रहता है. ऐसे में ये एक दम से ही सामने वाले से गुस्सा हो जाती हैं. अपने इसी स्वभाव के कारण इन्हें करीबियों और नाराजगी का सामना करना पड़ता है. 


अपने अंदाज से जीती हैं जिंदगी- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन जन्मी महिलाओं को लाइफ अपने अंदाज में जीना पसंद होता है. इन्हें अपने काम में किसी भी तरह की दखलअंदाजी पसंद नहीं होती. ऑफिस आदि में भी जो काम करती हैं, उसे अपने अंदाज और अपने तरीके से ही करना पसदं करती हैं. कई बार लोगों को इनका ये स्वभाव बिल्कुल पसंद नहीं आता. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)