थिएटर में सीटें भरने वाला ही है असली स्‍टार, ये बोलकर, क्या कोहराम मचा गए आमिर खान?
Advertisement
trendingNow12511917

थिएटर में सीटें भरने वाला ही है असली स्‍टार, ये बोलकर, क्या कोहराम मचा गए आमिर खान?

Aamir Khan ने रियल स्टार क्या होता है वो हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया. एक्टर ने जो भी कहा वो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. आप भी पढ़िए आखिर वो ऐसा क्या कह गए जिसे पढ़ने के बाद कई लोगों को मिर्ची लग सकती है.

आमिर खान

Aamir Khan on Real Star: 'तारे जमीन पर' स्टार आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह एक्स वाइफ किरण राव के साथ बैठे बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान एक्टर ने बताया कि आजकल के वक्त में असली स्टार कौन है. 

क्या होता है 'रियल स्टार'?
हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए आमिर खान ने कहा- 'असली स्टारडम यह है कि आप कितनी सीटें भरते हैं? अगर आप सिनेमाघर भर पाते हैं तो आप स्टार हैं. मैं आपसे प्यार कर सकता हूं, लेकिन मैं आपकी फिल्म देखने नहीं आ सकता. वह भी एक स्टार हैं, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह स्टार नहीं हैं. जो लोग शायद सीटें नहीं भर पाते वे भी स्टार हैं. लेकिन मेरी समझ से एक निर्माता के तौर पर अगर मैं किसी स्टार को साइन कर रहा हूं तो मैं उससे सीटें भरने की उम्मीद करता हूं. वरना, मैं उसे क्यों ले रहा हूं? एक स्टार के तौर पर, एक एक्टर के तौर पर, मुझे ऐसे व्यक्ति की जरूरत हो सकती है, जिसका एक खास व्यक्तित्व हो. मुझे कोई ऐसा चाहिए जो सीटें भर सके.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)

 

'3 इडियट्स' का नहीं ले सकता पूरा क्रेडिट
आमिर ने कहा कि वह राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित 2009 की ब्लॉकबस्टर '3 इडियट्स' का सारा श्रेय नहीं ले सकते. यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो चेतन भगत के उपन्यास फाइव पॉइंट पर बनी. इसमें आमिर खान के अलावा आर. माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर, बोमन ईरानी और ओमी वैद्य थे. 'निर्देशक, निर्माता, लेखक, पूरी टीम ने एक ऐसी फिल्म बनाई है, जो लोगों से जुड़ी हुई है, ऐसे में मैं फिल्म की सफलता का पूरा श्रेय नहीं ले सकता हूं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)

फिल्म में 10,000 करोड़ की टी-सीरीज कंपनी के मालिक बनेंगे आमिर खान, गुलशन कुमार की बायोपिक में देरी पर बोले भूषण

 

आमिर ने कहा कि 'मैं सिर्फ पहले तीन दिनों में लोगों को आकर्षित करने का श्रेय ले सकता हूं और एक स्टार को उसकी शुरुआत से ही पहचाना जा सकता है. ऐसी बहुत सी फ़िल्में हैं, जो अच्छी शुरुआत नहीं करती हैं, लेकिन वे बढ़िया कारोबार करती हैं.'

 

इनपुट-एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

Trending news