Saturn Combust 2023: कर्म फलदाता शनि बीती 17 जनवरी 2023 को अपनी ही राशि कुंभ में गोचर कर गए हैं और आज 30 जनवरी 2023 से अस्‍त भी हो गए हैं. शनि का अस्‍त होना सभी 12 राशि वालों के जीवन पर बड़ा असर डालेगा. शनि 5 मार्च 2023 को उदित होंगे. तब तक के 33 दिन कुछ राशि वालों के लिए बहुत मुश्किल हैं. इन राशि वालों को शनि के अस्‍त रहने के दौरान बहुत संभलकर रहना होगा. आइए जानते हैं अस्‍त शनि किन राशि वालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनि अस्‍त का राशियों पर नकारात्‍मक असर 


मेष राशि


मेष राशि वाले जातकों को शनि अस्त होकर प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में मुश्किलें देंगे. इन जातकों को नौकरी-व्‍यापार में समस्‍या हो सकती है. धन हानि के योग बनेंगे. निवेश न करें. मानहानि होने के योग हैं. 


कर्क राशि


कर्क राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. ऐसे में शनि अस्‍त के दौरान ज्‍यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. सेहत संबंधी समस्‍या हो सकती है. नौकरी-व्‍यापार में समस्‍या हो सकती है. अनजाना डर सताएगा. नुकसान हो सकता है. जीवनसाथी से विवाद न करें. 


सिंह राशि


सिंह राशि वाले जातकों को शनि अस्‍त से शनि उदय तक समय स्‍वास्‍थ्‍य पर बुरा असर डाल सकता है. खान-पान का ध्यान रखें. जीवनसाथी से तकरार हो सकती है. आर्थिक हानि के योग हैं. मेहनत से कम ही फल मिलेगा. निवेश सोच समझकर ही करें. 


वृश्चिक राशि


शनि अस्त होने से वृश्चिक राशि वालों के भाई-बहन या अन्‍य रिश्‍तेदारों से रिश्‍ते बिगड़ सकते हैं. घर में कल हो सकती है, संयम से काम लें. प्रॉपर्टी संबंधी मामले देख कर निपटाएं. गाड़ी सावधानी से चलाएं. धन हानि हो सकती है. नया काम करने से बचें. 


कुंभ राशि


कुंभ राशि वालों को शनि अस्‍त के दौरान सावधान रहे. मेहनत से काम करें. आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. खान-पान ठीक रहें. फैमिली लाइफ में नकारात्‍मक स्थितियां हो सकती हैं. वाणी पर संयम रखें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें