लग गई लॉटरी! आज से इन लोगों पर शनिदेव बरसाएंगे कृपा, मिलेगा बेशुमार धन-सम्मान
![लग गई लॉटरी! आज से इन लोगों पर शनिदेव बरसाएंगे कृपा, मिलेगा बेशुमार धन-सम्मान लग गई लॉटरी! आज से इन लोगों पर शनिदेव बरसाएंगे कृपा, मिलेगा बेशुमार धन-सम्मान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2023/05/19/1810806-shani-jayanti-2.jpg?itok=2ugqGs1a)
Shani Jayanti 2023 Rashifal: आज शनि जयंती पर शनि कुछ राशि वालों पर जमकर मेहरबान होने वाले हैं. शनि जयंती पर बन रहा दुर्लभ संयोग इन लोगों के भाग्य जगा देगा.
Shani Jayanti 2023 Date in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार आज ज्येष्ठ अमावस्या के दिन शनि जयंती मनाई जा रही है. ज्येष्ठ अमावस्या के दिन ही सूर्य पुत्र शनि का जन्म हुआ था. इस बार शनि जयंती आज 19 मई 2023, शुक्रवार को है. साथ ही शनि जयंती पर ग्रहों का दुर्लभ संयोग बन रहा है. जिसका सभी राशि वालों पर बड़ा असर पड़ेगा, वहीं कुछ राशि वालों के लिए शनि जयंती बेहद शुभ रहेगी. इन जातकों को लंबे समय से चल रही समस्याओं से राहत मिलेगी.
शनि जयंती 2023 पर शुभ राजयोग
आज 19 मई, शुक्रवार को शनि जयंती पर शोभन योग बन रहा है. इसके अलावा आज शनि जयंती पर शनिदेव स्वराशि कुंभ में रहकर शश राजयोग बना रहे हैं. मेष राशि में गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी राजयोग बन रहा है. ये सभी ग्रह-दशाएं बेहद शुभ हैं और 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ हैं. आइए जानते हैं कि शनिदेव किन राशि वालों पर मेहरबान होने वाले हैं.
मेष राशि: शनि देव इन जातकों को धन लाभ कराएंगे. व्यापार में मुनाफा होगा. नौकरी में तरक्की, सैलरी में बढ़ोतरी होगी. कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. आपके बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे. सभी से जरूरी सहयोग मिलेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों को शनि जयंती शुभ फल देगी. आपकी दिन-ब-दिन आर्थिक स्थिति बेहतर होती जाएगी. नौकरी में पदोन्नति और वेतनवृद्धि मिलने के प्रबल योग हैं. किस्मत का साथ मिलेगा. व्यापार करने वालों को भी लाभ होगा.
सिंह राशि: शनि जयंती सिंह राशि वालों को धन लाभ के योग बना रही है, जिससे आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. बचत करने में भी कामयाब रहेंगे. नौकरी-व्यापार में उन्नति मिलेगी. परिवार में खुशियां रहेंगी.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं और इस समय कुंभ राशि में ही हैं, जिससे शश राजयोग बना रहे हैं. यह आपको जीवन में खुशियां, पैसा देगा. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे.
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)