Shani Jayanti 2023 Upay: शनि जयंती 19 मई यानी कि शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन को शनि भगवान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस दिन शनि देव की पूजा-अर्चना करने और उनको प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. शनि देव को उड़द काफी पसंद है. शनि जयंती पर अगर उड़द दाल के उपाय कर लिए जाएं तो साल भर उनकी कृपा बरसती है. उड़द दाल के कुछ खास और सरल उपायों के बारे में आज आपको बताने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीपल का पेड़


शनि जयंती पर उड़द दाल में थोड़ी सी सिंदूर और दही छिड़क कर उसे पीपल के पेड़ के नीचे रख दें. इसे रखने के बाद जब घर वापस आएं तो पीछे मुड़कर न देखें. ये उपाय शनि जयंती से शुरू करके हर शनिवार लगातार 21 दिन तक करें. ऐसा करने से दुर्भाग्य से पीछा छूटेगा और सौभाग्य दस्तक देने लग जाएगा.


जल में प्रवाहित


आमदनी के बावजूद पैसे नहीं बच रहे हैं. लगातार बढ़ते खर्च से परेशान हैं और आर्थिक तंगी में घिरते जा रहे हैं तो शनि जयंती के दिन काले उड़द की दाल को काले तिल के साथ बहते जल में प्रवाहित कर दें. उड़द दाल और तिल बहते हुए जल के साथ आपकी आर्थिक तंगी भी दूर लेकर चले जाएंगे.


खिचड़ी


अगर किसी जातक की कुंडली में शनि की दशा, साढ़ेसाती या फिर ढैय्या चल रही है तो घबराने की जरूरत नहीं है. शनि जयंती के दिन अपने हाथ से उड़द दाल की खिचड़ी बनाकर जरूरतमंद लोगों को खिलाएं. ऐसा करने से साढ़ेसाती, ढैय्या और शनि दोष में आप ज्यादा परेशान नहीं होंगे.


एक मुट्ठी दाल


कोर्ट-कचहरी के मुकदमें या विवाद से पीछा छुड़ाने के लिए शनि जयंती के दिन उड़द दाल के टोटके किए जा सकते हैं. शनि जयंती के दिन एक मुट्ठी उड़द की दाल लेकर पीपल के पेड़ के पास जमीन खोदकर दबा दें. इसके बाद पीपल के पेड़ के सामने दोनों हाथ जोड़कर क्षमा प्रार्थना करें. ऐसा करने से आपको सारे विवादों से जल्द छुटकारा मिल जाएगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


Feng Shui Tips: फेंगशुई के ये 5 टिप्स करियर को देते हैं रफ्तार, फटाफट मिलती है तरक्की
Shani Jayanti: जिन लोगों पर चल रही है साढ़ेसाती और ढैय्या, शनि जयंती उनके लिए है खास दिन