Shani Margi 2023 and Rahu Ketu Gochar 2023: साल 2023 ग्रहणों के मामले में खास है. इस साल 4 ग्रहण लगने हैं और आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में ना केवल दिखाई देगा, बल्कि सभी 12 राशि पर बड़ा शुभ-अशुभ असर भी डालेगा. इतना ही नहीं 29 अक्‍टूबर 2023 को चंद्र ग्रहण लगने के बाद महज हफ्ते घर के अंदर शनि चाल बदलकर मार्गी होंगे और राहु-केतु गोचर करेंगे. 30 अक्‍टूबर 2023 को हमेशा वक्री चाल चलने वाले राहु और केतु गोचर करेंगे. राहु मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे, वहीं केतु भी तुला राशि से निकलकर कन्‍या राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 4 नवंबर को शनि स्‍वराशि कुंभ में मार्गी होंगे. एक हफ्ते के अंदर ग्रहों की स्थिति में इतने सारे बदलाव 3 राशि वालों की किस्‍मत बदल देंगे. इन लोगों को तगड़ा लाभ होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 राशि वालों की खुलेगी किस्‍मत 


मिथुन राशि- मिथुन राशि वाले जातकों के लिए चंद्र ग्रहण, मार्गी शनि और राहु-केतु गोचर बेहद शुभ साबित होंगे. इन लोगों को ये ग्रह गोचर धन लाभ कराएंगे. आपको रुका हुआ पैसा मिलेगा, जो आपकी आर्थिक स्थिति में बेहतरी लाएगा. किसी परीक्षा, प्रतियोगिता और इंटरव्‍यू में सफलता मिलेगी. नौकरी में पदोन्‍नति मिलेगी. व्‍यापार में मुनाफा बढ़ेगा. 


कर्क राशि- कर्क राशि वाले लोगों के लिए राहु-केतु-शनि की स्थिति जीवन में अनुकूल बदलाव लाएगी. यह समय आपकी पुरानी इच्‍छाएं पूरी कराएगा. आप नई नौकरी जॉइन कर सकते हैं. व्‍यापार में सफलता मिलेगी. विशेष तौर पर साझेदारी में व्‍यापार करने वालों को बड़ा लाभ होगा. आपके सपने साकार होंगे. आर्थिक लाभ होगा. 


सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों के लिए राहु-केतु-शनि की स्थिति में बदलाव अच्‍छा साबित हो सकता है. इन लोगों की कोई बड़ी समस्‍या दूर हो सकती है. आप नई नौकरी के लिए प्रयास करेंगे. कारोबार का विस्‍तार होगा. सरकारी क्षेत्र में काम करने वालों के लिए यह समय विशेष शुभ है. आपके जीवन में बड़ा और सकारात्‍मक बदलाव आ सकता है. जीवनसाथी से रिश्‍ते बेहतर होंगे. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)